facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Life insurance industry: जीवन बीमा उद्योग में मई में शानदार प्रदर्शन, प्रीमियम में 15.5% की वृद्धि

Life insurance industry: जीवन बीमा के नए कारोबारी प्रीमियम में वृद्धि

Last Updated- June 10, 2024 | 11:17 PM IST
Non Life Insurance

जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जीवन बीमा उद्योग के नए कारोबार प्रीमियम (एनबीपी) में मई 2024 में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में वृद्धि के संकेत भी मिले।
उद्योग ने मई 2024 में 27,034.2 करोड़ रुपये मूल्य बतौर प्रीमियम कमाए जबकि एक साल पहले की अवधि में यह राशि 23,477.8 करोड़ रुपये थी।

वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रीमियम मई 2024 में 18.7 प्रतिशत बढ़कर 16,690 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 14,056.3 करोड़ रुपये था। निजी बीमा कंपनियों ने पहले साल के प्रीमियम में 9.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की जो 9421.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,343.8 करोड़ रुपये हो गई।

जीवन बीमा उद्योग का समूह प्रीमियम वर्ग, सालाना आधार पर 13.14 प्रतिशत बढ़कर 16,766.71 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी के कुल समूह प्रीमियम योजनाओं में 20.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो एक साल पहले की अवधि में 10,448.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,632.26 करोड़ रुपये हो गई।

उद्योग का प्रीमियम मई में 18.6 प्रतिशत बढ़कर 10,267.4 करोड़ रुपये हो गया। निजी जीवन बीमा कंपनियों ने मई में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जिनकी इस क्षेत्र में अधिक हिस्सेदारी है और ये पिछले साल की समान अवधि के 5051.29 करोड़ रुपये की तुलना में मई महीने में 6209.3 करोड़ रुपये हो गई।

भारत की सबसे बड़ी निजी बीमाकर्ता कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नए कारोबार प्रीमियम में 2.48 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई जो 2414.13 करोड़ रुपये से घटकर 2354.33 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना आधार पर 13.98 प्रतिशत बढ़कर 2270.88 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में सालाना आधार पर 32.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 1317.75 करोड़ रुपये हो गई जबकि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 23.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 673.88 करोड़ रुपये के आंकड़े अपने नाम दर्ज किए। मई 2024 में बीमाकर्ता द्वारा जारी पॉलिसियों की संख्या में सालाना आधार पर 12.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इनकी संख्या मई 2023 में बेची गई 17 लाख पॉलिसी के मुकाबले 19 लाख हो गई।

First Published - June 10, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट