facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

भार्गव दासगुप्ता ने ICICI Lombard General Insurance के MD और CEO पद से दिया इस्तीफा, गिरे शेयर

दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने अपने 14 वर्षों के कार्यकाल में कंपनी के राजस्व को 6 गुना और नेट मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है

Last Updated- September 22, 2023 | 12:57 PM IST
Bhargav Dasgupta steps down from the helm of ICICI Lombard General Insurance

ICICI Lombard General Insurance ने गुरुवार को लेट एक्सचेंज फाइलिंग में अपने MD और CEO भार्गव दासगुप्ता के इस्तीफे की घोषणा की। फाइलिंग के मुताबिक विदेश में करियर की शुरुआत करने के लिए उन्होंने 21 सितंबर, 2023 को अपना इस्तीफा दे दिया।

उनके इस्तीफे देने के बाद बोर्ड अब खाली वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया में है।  एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ‘भार्गव दासगुप्ता अपनी अंतिम कार्य तिथि (वर्किंग डेट) तक अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे, जिसकी सूचना उचित समय पर दी जाएगी।’

14 साल से ज्यादा तक रहे कंपनी के साथ

दासगुप्ता मई 2009 में जनरल इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO के रूप में नियुक्त किए गए। उन्होंने 14 वर्षों से ज्यादा समय तक कंपनी की सेवा की। दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने इन वर्षों में राजस्व को 6 गुना और नेट मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है।

Also Read: हेटिच ने किया इंदौर में 600 करोड़ का निवेश, खोला मैनुफैक्चरिंग प्लांट

कंपनी के टॉप पोजीशन पर 15 साल पूरे होने के बाद वह अप्रैल 2024 में अपने पद से हटने वाले थे।

ICICI Lombard General Insurance के गिरे शेयर

शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,346 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: India-Canada Row: JSW की 8 अरब डॉलर की डील पर अनिश्चितता

First Published - September 22, 2023 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट