facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

भार्गव दासगुप्ता ने ICICI Lombard General Insurance के MD और CEO पद से दिया इस्तीफा, गिरे शेयर

दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने अपने 14 वर्षों के कार्यकाल में कंपनी के राजस्व को 6 गुना और नेट मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है

Last Updated- September 22, 2023 | 12:57 PM IST
Bhargav Dasgupta steps down from the helm of ICICI Lombard General Insurance

ICICI Lombard General Insurance ने गुरुवार को लेट एक्सचेंज फाइलिंग में अपने MD और CEO भार्गव दासगुप्ता के इस्तीफे की घोषणा की। फाइलिंग के मुताबिक विदेश में करियर की शुरुआत करने के लिए उन्होंने 21 सितंबर, 2023 को अपना इस्तीफा दे दिया।

उनके इस्तीफे देने के बाद बोर्ड अब खाली वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया में है।  एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ‘भार्गव दासगुप्ता अपनी अंतिम कार्य तिथि (वर्किंग डेट) तक अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे, जिसकी सूचना उचित समय पर दी जाएगी।’

14 साल से ज्यादा तक रहे कंपनी के साथ

दासगुप्ता मई 2009 में जनरल इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO के रूप में नियुक्त किए गए। उन्होंने 14 वर्षों से ज्यादा समय तक कंपनी की सेवा की। दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने इन वर्षों में राजस्व को 6 गुना और नेट मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है।

Also Read: हेटिच ने किया इंदौर में 600 करोड़ का निवेश, खोला मैनुफैक्चरिंग प्लांट

कंपनी के टॉप पोजीशन पर 15 साल पूरे होने के बाद वह अप्रैल 2024 में अपने पद से हटने वाले थे।

ICICI Lombard General Insurance के गिरे शेयर

शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,346 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: India-Canada Row: JSW की 8 अरब डॉलर की डील पर अनिश्चितता

First Published - September 22, 2023 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट