facebookmetapixel
प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन, कहा: कल से GST बचत उत्सव होगा शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकाले

भार्गव दासगुप्ता ने ICICI Lombard General Insurance के MD और CEO पद से दिया इस्तीफा, गिरे शेयर

दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने अपने 14 वर्षों के कार्यकाल में कंपनी के राजस्व को 6 गुना और नेट मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है

Last Updated- September 22, 2023 | 12:57 PM IST
Bhargav Dasgupta steps down from the helm of ICICI Lombard General Insurance

ICICI Lombard General Insurance ने गुरुवार को लेट एक्सचेंज फाइलिंग में अपने MD और CEO भार्गव दासगुप्ता के इस्तीफे की घोषणा की। फाइलिंग के मुताबिक विदेश में करियर की शुरुआत करने के लिए उन्होंने 21 सितंबर, 2023 को अपना इस्तीफा दे दिया।

उनके इस्तीफे देने के बाद बोर्ड अब खाली वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया में है।  एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ‘भार्गव दासगुप्ता अपनी अंतिम कार्य तिथि (वर्किंग डेट) तक अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे, जिसकी सूचना उचित समय पर दी जाएगी।’

14 साल से ज्यादा तक रहे कंपनी के साथ

दासगुप्ता मई 2009 में जनरल इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO के रूप में नियुक्त किए गए। उन्होंने 14 वर्षों से ज्यादा समय तक कंपनी की सेवा की। दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने इन वर्षों में राजस्व को 6 गुना और नेट मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है।

Also Read: हेटिच ने किया इंदौर में 600 करोड़ का निवेश, खोला मैनुफैक्चरिंग प्लांट

कंपनी के टॉप पोजीशन पर 15 साल पूरे होने के बाद वह अप्रैल 2024 में अपने पद से हटने वाले थे।

ICICI Lombard General Insurance के गिरे शेयर

शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,346 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: India-Canada Row: JSW की 8 अरब डॉलर की डील पर अनिश्चितता

First Published - September 22, 2023 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट