facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Hettich ने किया इंदौर में 600 करोड़ का निवेश, खोला मैनुफैक्चरिंग प्लांट

प्रबंध निदेशक आंद्रे एकॉल्ट ने कहा, ‘प्रदेश सरकार की ओर से मिले आकर्षक इंसेंटिव पैकेज ने भी प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।’

Last Updated- September 25, 2023 | 11:54 AM IST
Hettich invests Rs 600 crore in Madhya Pradesh, opens manufacturing plant

जर्मनी के लाइफस्टाइल ब्रांड हेटिच (Hettich) ने हाल ही में मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक शहर इंदौर में अपना विनिर्माण संयंत्र (मैनुफैक्चरिंग प्लांट) खोला है। हेटिच इंडिया के सार्क, पश्चिम एशिया कारोबार के प्रबंध निदेशक आंद्रे एकॉल्ट ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से मध्य प्रदेश में कंपनी के अनुभवों और विस्तार योजनाओं के बारे में बातचीत की।

इंदौर में Hettich के कुल निवेश के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में एकॉल्ट ने कहा, ‘भारत टर्नओवर के हिसाब से जर्मनी के बाद हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हमने अपनी पहली दो फैक्ट्री वड़ोदरा में लगाईं और फिर तीसरा संयंत्र इंदौर में स्थापित किया। हमने इंदौर संयंत्र में अब तक 500-600 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि अगले तीन वर्षों में हम यहां 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने वाले हैं।’

Also Read: India-Canada Row: JSW की 8 अरब डॉलर की डील पर अनिश्चितता

प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मजबूत समर्थन मिलने की वजह से ही कंपनी इंदौर में अपने काम का विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश सरकार की ओर से मिले आकर्षक इंसेंटिव पैकेज ने भी प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।’ उन्होंने कहा कि इंदौर की भौगोलिक स्थिति भी उसे देश भर के बाजारों से जोड़ती है और यह भी निवेश का अहम कारण रहा। एकॉल्ट ने कहा, ‘सड़क अधोसंरचना में निवेश, मुंबई जैसे बंदरगाहों तक सीधी पहुंच से परिवहन सुविधाजनक हुआ है। आज केवल 48 घंटों में हमारे ट्रक मुंबई पहुंच सकते हैं जहां से हम उन्हें दुनिया भर में निर्यात करते हैं।’

मध्य प्रदेश से जुड़ी भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमने इंदौर में अपनी मौजूदा जमीन में से केवल 25-30 फीसदी ही इस्तेमाल की है। वहां भविष्य में निवेश और वृद्धि की काफी संभावना मौजूद है। हमारे पास मध्य प्रदेश को चुनने की स्पष्ट वजह मौजूद हैं जिनमें सरकारी समर्थन, भी शामिल है।’

Also Read: ग्लेनमार्क लाइफ में 75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी निरमा

जर्मनी का लाइफस्टाइल ब्रांड Hettich दुनिया भर में फर्नीचर फिटिंग के लिए जाना जाता है।कंपनी का वैश्विक टर्नओवर 150 करोड़ यूरो का है।

First Published - September 22, 2023 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट