facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

IndusInd Bank Q1FY25 results: 2 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एसेट क्वालिटी में आई गिरावट

IndusInd Bank Q1FY25 results: पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक की कुल कमाई बढ़कर 14,988 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 12,939 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- July 26, 2024 | 5:39 PM IST
IndusInd Bank

IndusInd Bank Q1FY25 results: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q1FY25 में बैंक का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 2,171 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,124 करोड़ रुपये था।

इंडसइंड बैंक ने कमाए 14,988 करोड़ रुपये

शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसकी कुल कमाई बढ़कर 14,988 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 12,939 करोड़ रुपये थी।

इंडसइंड बैंक का ब्याज से शुद्ध आय 11 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से शुद्ध आय (Net Interest Income)  सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 5,408 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,867 करोड़ रुपये थी। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 1 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Q1FY25 में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी घटकर 4.25 फीसदी पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q1FY24 में यह 4.29 पर था।

इंडसइंड बैंक की जमा राशि 15 फीसदी बढ़ी

बैंक की जमा राशि सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 3,98,513 रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,98,513 करोड़ रुपये थी।

Also read: Cipla Q1 Results: तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी ने दर्ज किया जबरदस्त मुनाफा, शेयरों ने बना दिए रिकॉर्ड

एसेट क्वालिटी में आई गिरावट, बैंक का ग्रॉस NPA 2.02 फीसदी बढ़ा

30 जून को समाप्त पहली तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में गिरावट देखी गई। बैंक के सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross NPAs) सकल अग्रिमों का 2.02 फीसदी हो गईं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 1.94 फीसदी थीं। नेट एनपीए भी बढ़कर 0.60 फीसदी हो गईं, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 0.58 फीसदी थीं।

इसके परिणामस्वरूप, कर (tax) और आकस्मिकताओं (contingencies) के अलावा प्रावधान बढ़कर 1,050 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 992 करोड़ रुपये थे।

कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CRAR) भी मामूली रूप से घटकर 17.55 फीसदी हो गया, जबकि यह 30 जून, 2023 को 18.40 फीसदी था।

इंडसइंड बैंक का शेयर लगभग 2 फीसदी चढ़ा

इंडसइंड बैंक का शेयर BSE पर, 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 1403.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

First Published - July 26, 2024 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट