facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

RBI के मसौदे का असर निजी बैंकों पर, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक पर बढ़ेगा दबाव: रिपोर्ट

रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह बैंकों के ‘व्यापार के स्वरूप और निवेश के लिए विवेकपूर्ण विनियमन’ पर मसौदा प्रस्ताव जारी किया था।

Last Updated- October 07, 2024 | 11:50 PM IST
RBI

बैंकों के कारोबार और उनकी गैर बैंकिंग सहायक इकाइयों को जोड़ने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मसौदे का असर एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक सहित निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों पर पड़ने की संभावना है। जेफरीज के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है।

रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह बैंकों के ‘व्यापार के स्वरूप और निवेश के लिए विवेकपूर्ण विनियमन’ पर मसौदा प्रस्ताव जारी किया था। इसमें कहा गया है कि बैंक समूह के भीतर केवल एक ही इकाई (बैंक और उसकी समूह इकाइयां) स्वीकार्य व्यवसाय का एक विशेष कामकाज कर सकती हैं।

आगे इसमें कहा गया है कि बैंक समूह के भीतर कई इकाइयां एक ही कारोबार नहीं कर सकतीं या एक ही श्रेणी का लाइसेंस/अथरॉइजेशन या पंजीकरण किसी वित्तीय क्षेत्र के नियामक से नहीं ले सकती हैं। जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित मानकों का असर ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक पर पड़ सकता। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिटी एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नजर रखने की जरूरत है कि क्या बिजनेस मॉडल में बदलाव या समूह संस्थाओं के ऋण कारोबार के विलय की सिफारिश की गई है।

एक्सिस बैंक की एनबीएफसी सहायक इकाई ऐक्सिस फाइनैंस, आईसीआईसीआई बैंक की आईसीआईसीआई होम फाइनैंस, कोटक महिंद्रा बैंक की कोटक प्राइम और कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट और फेडरल बैंक की फेडबैंक फाइनैंशियल सर्विसेज हैं।

सोमवार को ऐक्सिस बैंक के शेयर 2.31 प्रतिशत गिरकर 1,150.30 रुपये, एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.24 प्रतिशत गिरकर 1,619.65 रुपये पर बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.47 प्रतिशत गिरकर 1,800 रुपये पर बंद हुआ। फेडरल बैंक के शेयर 5 प्रतिशत गिरे।

(स्पष्टीकरणः कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में उल्लेखनीय हिस्सेदारी है।)

First Published - October 7, 2024 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट