ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने मंगलवार को जारी वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजों में बताया कि कंपनी ने निवेश आय और अर्जित प्रीमियम में वृद्धि के कारण मुनाफे में लगभग 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
ICICI बैंक द्वारा समर्थित बीमाकर्ता ने कहा कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 3.90 अरब रुपये (47.5 मिलियन डॉलर) रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.49 अरब रुपये था।
प्रतिभूतियों के बाजार मूल्य में वृद्धि और निवेश की बिक्री पर उच्च लाभ से मिले मदद के दम पर कंपनी की निवेश से आय लगभग 27 फीसदी बढ़कर 6.22 अरब रुपये हो गई। अर्जित नेट प्रीमियम 12 फीसदी बढ़कर 38.87 अरब रुपये हो गया।
Also read: Indusind Bank Q1 Results: बैंक ने दर्ज किया 32.5 फीसदी मुनाफा, 21.24 अरब रुपये हुआ नेट प्रॉफिट
मोटर व्यवसाय से नेट प्रीमियम आय, जो एकत्र किए गए कुल प्रीमियम का आधे से अधिक है, वाहनों की बिक्री बढ़ने के बाद 3.3 फीसदी बढ़कर 21.03 अरब रुपये हो गई।
नतीजों से पहले ICICI लोम्बार्ड के शेयर लगभग 1 फीसदी गिरकर बंद हुए।