HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने एक बड़े ऐलान में अपने 22.23 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को कुल ₹3,722 करोड़ का बोनस देने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक बोनस है। यह बोनस उन पॉलिसीधारकों को मिलेगा जिनके पास “participating” या “par” योजनाओं की पॉलिसी हैं। इन खास योजनाओं में, पॉलिसीधारक कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी के हकदार होते हैं।
HDFC लाइफ द्वारा घोषित कुल ₹3,722 करोड़ के बोनस का वितरण दो चरणों में होगा। चालू वित्तीय वर्ष (FY25) में ₹2,798 करोड़ का बड़ा हिस्सा सीधे पॉलिसीधारकों को मैच्योरिटी बोनस या नकद बोनस के रूप में दिया जाएगा।
यह राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी। वहीं, बचे हुए बोनस को पॉलिसीधारक को भविष्य में उसकी पॉलिसी मैच्योर होने, मृत्यु दावा या सरेंडर करने पर दिया जाएगा।
HDFC लाइफ की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विभा पडलकर ने इस साल बोनस राशि बढ़ाने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि कंपनी अपने “मूल्यवान पॉलिसीधारकों” के लिए बोनस बढ़ाकर उनकी वफादारी को सम्मानित कर रही है।
जीवन बीमा पॉलिसी लंबे समय के लिए बनाई जाती हैं और यह बोनस उसी वफादारी का पुरस्कार है जो पॉलिसीधारक लंबे समय तक कंपनी के साथ बनाए रखते हैं। विभा पडलकर ने दोहराया कि HDFC लाइफ अपने सभी हितधारकों के साथ-साथ पॉलिसीधारकों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
HDFC लाइफ की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 14.7% की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए ₹411.66 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में ₹358.66 करोड़ का लाभ कमाया था।
लाभ में हुई वृद्धि का मुख्य कारण पिछले वर्ष की तुलना में कम लाभांश वितरण बताया गया है। इसके अलावा अप्रैल 2024 में कंपनी ने नई कारोबार प्रीमियम (एनबीपी) में भी 4.31% की वृद्धि दर्ज की है। एनबीपी ₹1,510.08 करोड़ से बढ़कर ₹1,575.17 करोड़ हो गई है।