facebookmetapixel
UAN याद नहीं है? ऐसे मोबाइल नंबर की मदद से करें अपना EPF बैलेंस चेकयूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर और सरे भारत में खोलेंगे अपना कैंपस, गुजरात और बेंगलुरु को चुनाभारत के अमीरों की दौलत में 9% की गिरावट, चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका ये अरबपति, अंबानी अभी भी नंबर 1भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षरछह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयरQ3 में हर बार 30% से ऊपर रिटर्न देते हैं ये 2 दिग्गज स्टॉक्स! क्या इस बार भी देंगे बड़ा मुनाफा? चेक करें चार्टभारत और यूके स्वाभाविक साझेदार, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में साझेदारी महत्वपूर्ण: पीएम मोदीरोजरपे, NPCI और ओपनएआई मिलकर ChatGPT पर शुरू करेंगे ‘एजेंटिक पेमेंट्स’, ये कैसे करेगा काम?Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावना

HDFC Life ने 22 लाख से ज्यादा पॉलिसीधारकों को 3722 करोड़ रुपये का दिया बोनस

HDFC Life bonus declaration: HDFC Life द्वारा घोषित कुल ₹3722 करोड़ के बोनस का वितरण दो चरणों में होगा।

Last Updated- May 15, 2024 | 8:38 PM IST
HDFC Life Q1 Results

HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने एक बड़े ऐलान में अपने 22.23 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को कुल ₹3,722 करोड़ का बोनस देने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक बोनस है। यह बोनस उन पॉलिसीधारकों को मिलेगा जिनके पास “participating” या “par” योजनाओं की पॉलिसी हैं। इन खास योजनाओं में, पॉलिसीधारक कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी के हकदार होते हैं।

HDFC लाइफ द्वारा घोषित कुल ₹3,722 करोड़ के बोनस का वितरण दो चरणों में होगा। चालू वित्तीय वर्ष (FY25) में ₹2,798 करोड़ का बड़ा हिस्सा सीधे पॉलिसीधारकों को मैच्योरिटी बोनस या नकद बोनस के रूप में दिया जाएगा।

यह राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी। वहीं, बचे हुए बोनस को पॉलिसीधारक को भविष्य में उसकी पॉलिसी मैच्योर होने, मृत्यु दावा या सरेंडर करने पर दिया जाएगा।

HDFC लाइफ की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विभा पडलकर ने इस साल बोनस राशि बढ़ाने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि कंपनी अपने “मूल्यवान पॉलिसीधारकों” के लिए बोनस बढ़ाकर उनकी वफादारी को सम्मानित कर रही है।

जीवन बीमा पॉलिसी लंबे समय के लिए बनाई जाती हैं और यह बोनस उसी वफादारी का पुरस्कार है जो पॉलिसीधारक लंबे समय तक कंपनी के साथ बनाए रखते हैं। विभा पडलकर ने दोहराया कि HDFC लाइफ अपने सभी हितधारकों के साथ-साथ पॉलिसीधारकों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

HDFC लाइफ की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 14.7% की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए ₹411.66 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में ₹358.66 करोड़ का लाभ कमाया था।

लाभ में हुई वृद्धि का मुख्य कारण पिछले वर्ष की तुलना में कम लाभांश वितरण बताया गया है। इसके अलावा अप्रैल 2024 में कंपनी ने नई कारोबार प्रीमियम (एनबीपी) में भी 4.31% की वृद्धि दर्ज की है। एनबीपी ₹1,510.08 करोड़ से बढ़कर ₹1,575.17 करोड़ हो गई है।

First Published - May 15, 2024 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट