facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने से रोकें ग्रामीण बैंकः वित्त मंत्री

नाबार्ड के आंकड़ों के मुताबिक 43 आरआरबी में कर्मचारियों की कुल संख्या वित्त वर्ष 2021-22 के 95,833 की तुलना में घटकर वित्त वर्ष 2022-23 में 91,664 रह गई है।

Last Updated- August 21, 2024 | 9:25 PM IST
Congress accuses Finance Minister of insulting restaurant businessman कांग्रेस का वित्त मंत्री पर रेस्तरां कारोबारी के अपमान का आरोप

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) से कर्मचारियों के अनकूल नीतियां बनाने का अनुरोध किया है, जिससे कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर कम की जा सके। नई दिल्ली में सोमवार को हुई बैठक के दौरान मौजूद रहे दो वरिष्ठ बैंकरों ने यह जानकारी दी है।

बैठक में मौजूद रहे एक आरआरबी के चेयरपर्सन ने कहा, ‘बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने आरआरबी को कर्मचारियों के प्रति अधिक अनुकूल नीति बनाने की सलाह दी है, जिससे कि कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर कम हो सके। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्थानीय पोस्टिंग को प्राथमिकता देने की सलाह दी।’

वित्त मंत्री ने जिस बैठक की अध्यक्षता की, उसें वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के नामित सचिव एम नागराजू, अतिरिक्त सचिव, डीएफएस के अन्य अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, भारतीय लघु उद्योग बैंक (सिडबी), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), आरआरबी के चेयरपर्सन और प्रायोजक बैंकों के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) शामिल थे।

इस बैठक में शामिल रहे दूसरे बैंक अधिकारी ने कहा, ‘वित्त मंत्री ने ग्रामीण बैंकों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर अधिक होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय पोस्टिंग को प्राथमिकता दिए जाने से ग्राहकों के साथ मेलजोल बढ़ाने में मदद मिल सकती है और इससे बैंक का प्रदर्शन भी बेहतर होने की संभावना है।’

नाबार्ड के आंकड़ों के मुताबिक 43 आरआरबी में कर्मचारियों की कुल संख्या वित्त वर्ष 2021-22 के 95,833 की तुलना में घटकर वित्त वर्ष 2022-23 में 91,664 रह गई है। इनमें से अधिकारियों की संख्या वित्त वर्ष 2022 के 57,104 से घटकर वित्त वर्ष 2023 में 56,425 रह गई है। बहरहाल शाखाओं की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह वित्त वर्ष 2022 के 21,892 की तुलना में बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 21,995 हो गई है।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मोहित चौधरी ने कहा, ‘कर्मचारियों के ग्रामीण बैंक की नौकरी छोड़ने की एक प्रमुख वजह यह है कि उन्हें बड़े अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में बेहतर मौका मिल रहा है। एससीबी में समान भुगतान मिलने के बावजूद वहां तुलनात्मक रूप से बेहतर अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।

First Published - August 21, 2024 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट