facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

सरकार ने H2FY25 में 6.61 लाख करोड़ रुपये उधारी की योजना का किया ऐलान, सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड भी होंगे जारी

भारत सरकार की सिक्योरिटीज को जारी करने के कैलेंडर जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बाजार उधारी 3, 5, 7, 10, 15,30, 40 और 50 साल की सिक्योरिटीज में होगी।

Last Updated- September 26, 2024 | 10:04 PM IST
FPI registration process will be easier for government bond investors: SEBI सरकारी बॉन्ड निवेशकों के लिए आसान होगी FPI रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: SEBI

सरकार ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार से 6.61 लाख करोड़ रुपये उधारी लेने की अपनी योजना की घोषणा की है। यह बाजार से 14.01 लाख करोड़ रुपये कुल उधारी के लक्ष्य का करीब 47 प्रतिशत और बाजार की उम्मीद के अनुरूप है। इसमें 20,000 करोड़ रुपये का सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड जारी किया जाना शामिल है। 6.61 लाख करोड़ रुपये की सकल बाजार उधारी 21 साप्ताहिक नीलामियों के माध्यम से पूरी की जाएगी।

भारत सरकार की प्रतिभूतियों को जारी करने के कैलेंडर जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बाजार उधारी 3, 5, 7, 10, 15,30, 40 और 50 साल की सिक्योरिटीज में होगी।

सॉवरिन ग्रीन बॉन्डों सहित विभिन्न परिपक्वता वाली उधारी 3 साल (5.3 प्रतिशत), 5 साल (10.6 प्रतिशत), 7 साल (7.6 प्रतिशत) , 10 साल (24.8 प्रतिशत), 15 साल (13.2 प्रतिशत), 30 साल (12.1 प्रतिशत), 40 साल (15.9 प्रतिशत) और 50 साल (10.6 प्रतिशत) की होगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ऋण मुक्ति प्रोफाइल को सुचारु करने के लिए सरकार सिक्योरिटीज की पुनर्खरीद या स्विचिंग करेगी।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘राजस्व के अनुकूल परिदृश्य और महत्त्वाकांक्षी पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को देखते हुए इक्रा का अनुमान है कि सरकार का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2025 के 16.1 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी के 4.9 प्रतिशत के बराबर या इससे कुछ कम रहेगा।’

नायर ने कहा कि बाजार उधारी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के लिए घोषित राशि से अधिक होने की संभावना नहीं दिख रही है।

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि उधारी कैलेंडर बजट की राशि के अनुरूप है, जिसमें विभिन्न अवधियों में वितरण में केवल मामूली समायोजन किया गया है।

पहली छमाही में सुस्त मांग के बावजूद सरकार सॉवरिन ग्रीन बॉन्डों से 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

पीएनबी गिल्ट्स के एमडी और सीईओ विकास गोयल ने कहा, ‘उधारी बजट की राशि है, क्योंकि उन्होंने पहली छमाही में 10,000 करोड़ रुपये का ग्रीन बॉन्ड इश्युएंस रद्द कर दिया था। कम अवधि के बजाय ज्यादा अवधि के बॉन्ड से ज्यादा उधारी की योजना बनाई गई है। कम अवधि के बॉन्डों की कम आपूर्ति के कारण उसका यील्ड ऊपर जाएगा।’

एक प्राइमरी डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘बाजार आपूर्ति में किसी कटौती की उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन पुनर्वितरण की उम्मीद की जा रही थी, जिसकी वजह से यील्ड घटा है।’

First Published - September 26, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट