facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

सरकार ने H2FY25 में 6.61 लाख करोड़ रुपये उधारी की योजना का किया ऐलान, सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड भी होंगे जारी

भारत सरकार की सिक्योरिटीज को जारी करने के कैलेंडर जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बाजार उधारी 3, 5, 7, 10, 15,30, 40 और 50 साल की सिक्योरिटीज में होगी।

Last Updated- September 26, 2024 | 10:04 PM IST
FPI registration process will be easier for government bond investors: SEBI सरकारी बॉन्ड निवेशकों के लिए आसान होगी FPI रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: SEBI

सरकार ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार से 6.61 लाख करोड़ रुपये उधारी लेने की अपनी योजना की घोषणा की है। यह बाजार से 14.01 लाख करोड़ रुपये कुल उधारी के लक्ष्य का करीब 47 प्रतिशत और बाजार की उम्मीद के अनुरूप है। इसमें 20,000 करोड़ रुपये का सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड जारी किया जाना शामिल है। 6.61 लाख करोड़ रुपये की सकल बाजार उधारी 21 साप्ताहिक नीलामियों के माध्यम से पूरी की जाएगी।

भारत सरकार की प्रतिभूतियों को जारी करने के कैलेंडर जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बाजार उधारी 3, 5, 7, 10, 15,30, 40 और 50 साल की सिक्योरिटीज में होगी।

सॉवरिन ग्रीन बॉन्डों सहित विभिन्न परिपक्वता वाली उधारी 3 साल (5.3 प्रतिशत), 5 साल (10.6 प्रतिशत), 7 साल (7.6 प्रतिशत) , 10 साल (24.8 प्रतिशत), 15 साल (13.2 प्रतिशत), 30 साल (12.1 प्रतिशत), 40 साल (15.9 प्रतिशत) और 50 साल (10.6 प्रतिशत) की होगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ऋण मुक्ति प्रोफाइल को सुचारु करने के लिए सरकार सिक्योरिटीज की पुनर्खरीद या स्विचिंग करेगी।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘राजस्व के अनुकूल परिदृश्य और महत्त्वाकांक्षी पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को देखते हुए इक्रा का अनुमान है कि सरकार का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2025 के 16.1 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी के 4.9 प्रतिशत के बराबर या इससे कुछ कम रहेगा।’

नायर ने कहा कि बाजार उधारी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के लिए घोषित राशि से अधिक होने की संभावना नहीं दिख रही है।

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि उधारी कैलेंडर बजट की राशि के अनुरूप है, जिसमें विभिन्न अवधियों में वितरण में केवल मामूली समायोजन किया गया है।

पहली छमाही में सुस्त मांग के बावजूद सरकार सॉवरिन ग्रीन बॉन्डों से 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

पीएनबी गिल्ट्स के एमडी और सीईओ विकास गोयल ने कहा, ‘उधारी बजट की राशि है, क्योंकि उन्होंने पहली छमाही में 10,000 करोड़ रुपये का ग्रीन बॉन्ड इश्युएंस रद्द कर दिया था। कम अवधि के बजाय ज्यादा अवधि के बॉन्ड से ज्यादा उधारी की योजना बनाई गई है। कम अवधि के बॉन्डों की कम आपूर्ति के कारण उसका यील्ड ऊपर जाएगा।’

एक प्राइमरी डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘बाजार आपूर्ति में किसी कटौती की उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन पुनर्वितरण की उम्मीद की जा रही थी, जिसकी वजह से यील्ड घटा है।’

First Published - September 26, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट