facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

त्योहारों के सीजन में बैंकिंग सेक्टर में कर्ज की रफ्तार बढ़ी, 3.63 लाख करोड़ रुपये हुए जारी

बैंकों ने 20 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पखवाड़े के दौरान 3.63 लाख करोड़ रुपये कर्ज दिया, जो इसके पहले के पखवाड़े में दिए गए कर्ज की तुलना में 1.02 लाख करोड़ रुपये अधिक है

Last Updated- October 17, 2025 | 10:44 PM IST
Reserve Bank of India (RBI)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार त्योहारों के सीजन के दौरान 3 अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर ऋण वृद्धि 11.4 प्रतिशत रही है, जबकि जमा में सालाना आधार पर 9.9 प्रतिशत वृद्धि हुई है।    

बैंकों ने 20 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पखवाड़े के दौरान 3.63 लाख करोड़ रुपये कर्ज दिया, जो इसके पहले के पखवाड़े में दिए गए कर्ज की तुलना में 1.02 लाख करोड़ रुपये अधिक है। इस दौरान बैंकों में जमा बढ़कर 5.51 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

इस दौरान सरकार द्वारा घोषित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें भी लागू की गई हैं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि बैंकों द्वारा दिया गया कुल कर्ज 192.66 लाख करोड़ रुपये. जबकि जमा 240.98 लाख करोड़ रुपये है। 

वहीं 19 सितंबर को समाप्त पिछले पखवाड़े में सालाना आधार पर ऋण में वृद्धि 10.4 प्रतिशत और जमा में वृद्धि 9.5 प्रतिशत थी। एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने बैंक की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कहा, ‘हम कुछ सकारात्मक संकेत देख रहे हैं। कुछ कटौती केवल 20-25 दिन पहले हुई हैं, ऐसे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं होगा।  लेकिन खुदरा कर्ज में वृद्धि सकारात्मक रहने की संभावना है। हमारे थोक ऋण में पहले से ही बेहतरीन वृद्धि हुई है।’इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण वृद्धि के कई उपाय किए हैं।  केंद्रीय बैंक ने वास्तविक अर्थव्यवस्था में क्रेडिट प्रवाह को बढ़ावा देने और बैंकों की लागत को कम करते हुए व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 22 उपायों की घोषणा की है।

First Published - October 17, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट