facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

HDFC Bank: विलय के बाद फंडिंग चुनौती, शुद्ध ब्याज मार्जिन पर पड़ सकता है असर- जगदीशन

जगदीशन ने कहा कि बैंक ने बॉन्ड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।

Last Updated- August 12, 2023 | 9:03 AM IST
सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का MCap 1.73 लाख करोड़ रुपये घटा, HDFC बैंक और LIC को हुआ सबसे ज्यादा घाटा , Mcap of 6 of top-10 most valued firms declines by Rs 1.73 trn; HDFC lags

HDFC बैंक के प्रमुख शशिधर जगदीशन ने शुक्रवार को कहा कि HDFC लि. के बैंक में सफल विलय के साथ अब फंडिंग एक जोखिम है। इसके अलावा शुद्ध ब्याज मार्जिन भी प्रभावित हो सकता है। एक जुलाई से विलय के प्रभाव में आने के बाद इसकी पहली वार्षिक आम बैठक में जगदीशन ने देश के सबसे बड़े बैंक के शेयरधारकों से कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, विलय का जोखिम इसका फंडिंग हिस्सा है।’

विलय की अहमियत इससे मिलने वाले लाभ में छिपी

हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि बैंक फंडिंग चुनौती से निकलने में सक्षम होगा। निदेशक मंडल, नेतृत्व और कर्मचारी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि उन्हें क्या करना है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक जगदीशन ने कहा कि विलय की जो अहमियत है, वह इससे मिलने वाले लाभों से समझ में आता है।

Also read: HDFC Bank को चालू वित्त वर्ष में लोन ग्रोथ 17-18 फीसदी रहने की उम्मीद

कर्मचारी फंडिंग चुनौती से निपटने के लिये उत्साहित

कर्मचारी फंडिंग चुनौती से निपटने के लिये ‘उत्साहित’ हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि समय ही बताएगा। लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 साल में हम जिस तरह से आगे बढ़े हैं, ऐसा कोई कोई कारण नहीं है कि हम चुनौतियों से पार नहीं पा सकेंगे…।’

बैंक की बॉन्ड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

जगदीशन ने कहा कि बैंक ने बॉन्ड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। उन्होंने कहा कि HDFC के साथ विलय से बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पर असर पड़ने की आशंका है क्योंकि इसमें कम ब्याज वाले आवास ऋण का अनुपात अधिक है। यह सितंबर तिमाही के नतीजों से दिखाई देगा।

जगदीशन ने कहा कि हालांकि आवास ऋण बेहतर पुनर्भुगतान अनुपात के मामले में भी लाभ प्रदान करते हैं। इससे ऐसे कर्जों पर लागत कम हो जाती है।

First Published - August 12, 2023 | 9:03 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट