facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Federal Bank Q3 Result: मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Last Updated- January 16, 2023 | 11:25 PM IST
federal bank share price
Creative Commons license

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में का शुद्ध लाभ 54 फीसदी बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

फेडरल बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 4,967 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,927 करोड़ रुपये थी।

फेडरल बैंक के MD और CEO श्याम श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक ने अपने समकक्षों के विपरीत जमा के लिए संघर्ष नहीं किया और इसमें 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (NII) 27.14 फीसदी बढ़कर 1,957 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,539 करोड़ रुपये था।

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 दिसंबर तक घटकर 2.43 फीसदी रही। वहीं, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.73 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.24 फीसदी था। बैंक ने अपने समग्र नेटवर्क को 1,333 तक ले जाने के लिए चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 60 नई शाखाएं जोड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: HDFC Merger: रिजर्व बैंक से अब तक कोई जवाब नहीं

श्रीनिवासन ने कहा कि बैंक की योजना अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में 20 अतिरिक्त शाखाएं जोड़ने की है। श्रीनिवासन ने अपनी अनुषंगी कंपनी फेड फिना के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की योजनाओं पर एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी इसे सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जमा आईपीओ दस्तावेज अगले चार-पांच महीनों के लिए वैध हैं। फिलहाल नई पूंजी जुटाने की कोई योजना नहीं है।

First Published - January 16, 2023 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट