facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Federal Bank Q3 Result: मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Last Updated- January 16, 2023 | 11:25 PM IST
बैंक का नेट प्रॉफिट 906 करोड़ रुपये पर स्थिर, कुल आय 23.42 प्रतिशत बढ़ी, Federal Bank Q4 results: Bank's net profit stable at Rs 906 crore, total income increased by 23.42 percent
Creative Commons license

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में का शुद्ध लाभ 54 फीसदी बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

फेडरल बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 4,967 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,927 करोड़ रुपये थी।

फेडरल बैंक के MD और CEO श्याम श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक ने अपने समकक्षों के विपरीत जमा के लिए संघर्ष नहीं किया और इसमें 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (NII) 27.14 फीसदी बढ़कर 1,957 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,539 करोड़ रुपये था।

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 दिसंबर तक घटकर 2.43 फीसदी रही। वहीं, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.73 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.24 फीसदी था। बैंक ने अपने समग्र नेटवर्क को 1,333 तक ले जाने के लिए चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 60 नई शाखाएं जोड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: HDFC Merger: रिजर्व बैंक से अब तक कोई जवाब नहीं

श्रीनिवासन ने कहा कि बैंक की योजना अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में 20 अतिरिक्त शाखाएं जोड़ने की है। श्रीनिवासन ने अपनी अनुषंगी कंपनी फेड फिना के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की योजनाओं पर एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी इसे सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जमा आईपीओ दस्तावेज अगले चार-पांच महीनों के लिए वैध हैं। फिलहाल नई पूंजी जुटाने की कोई योजना नहीं है।

First Published - January 16, 2023 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट