facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

बढ़ सकती है EMI, RBI के फैसले के बाद बैंक कर रहे अनसिक्योर्ड लोन पर ब्याज बढ़ाने की तैयारी

बैंकरों ने कहा कि दरें सख्त होने से ऐसे लोन प्रोडक्ट्स के लिए डिमांड प्रभावित होंगी।

Last Updated- November 23, 2023 | 3:56 PM IST
Demand for improvement in priority sector credit structure प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण ढांचे में सुधार की मांग

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा गुरुवार को लोन पर जोखिम भार (risk weights) बढ़ाने के फैसले के बाद कमर्शियल बैंक असुरक्षित ऋणों (unsecured loans) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) को दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

बैंकरों ने कहा कि दरें सख्त होने से ऐसे लोन प्रोडक्ट्स के लिए डिमांड प्रभावित होंगी।

Axis Bank के समूह कार्यकारी और खुदरा ऋण प्रमुख सुमित बाली ने कहा, ‘अनसिक्योर्ड प्रोडक्ट्स पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। हम सोमवार या मंगलवार तक इसके बारे में फाइनल फैसला लेंगे।

गुरुवार को, भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं (consumer durables ) जैसे असुरक्षित ऋणों के लिए जोखिम भार 100% से बढ़ाकर 125% कर दिया। बैंकों के क्रेडिट कार्ड के लिए जोखिम भार 125% से बढ़ाकर 150% और NBFCs के लिए इसे 100% से बढ़ाकर 125% कर दिया गया।

बाली ने कहा कि एक्सिस बैंक का असुरक्षित ऋणों का कुल एक्सपोजर कुल बैंक लोन बुक का केवल 11% है, जो 30 सितंबर, 2023 तक 8.97 लाख करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा, ‘89% लोन बुक सिक्योर्ड है। इसलिए यह एक बहुत ही मैनेजेबल नंबर है। 83% पर्सनल लोन बैंकों के मौजूदा ग्राहकों को दिए जाते हैं।

First Published - November 17, 2023 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट