वाणिज्यिक बैंक जमा आकर्षित करने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। बैंकों की यह कवायद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा बैंकों को संसाधन जुटाने के लिए अपनी शाखाओं के नेटवर्क का लाभ उठाने और नए उत्पाद लाने के लिए प्रेरित करने के बाद शुरू हुई है। बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए बीमा कवर और जमा पर ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं।
केनरा बैंक जमा जुटाने के लिए अक्टूबर में दो नए उत्पाद लाने की तैयारी कर रहा है। इनका लक्ष्य पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाले युवा होंगे। बैंक अपने बचत खाताधारकों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवर की पेशकश कर रहा है। अगर किसी व्यक्ति का वेतन इस बैंक के जरिये आता है तो उसके परिवार के सभी सदस्यों के लिए शून्य बैलेंस पर बचत खाता की सुविधा दी जा रही है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा खरीदारी पर छूट देने के लिए दवा एग्रीगेटर 1 एमजी के साथ भी समझौता किया है।
बंधन बैंक ने अपनी ब्याज दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को उसने 8 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर पर 1 वर्ष 9 महीने की नई सावधि जमा योजना की घोषणा की।
केनरा बैंक के एमडी एवं सीईओ के सत्यनारायण राजू ने कहा, ‘इन दिनों लोग अपने बचत खाते में अधिक रकम नहीं रखते हैं। डिजिटल चैनलों के जरिये वे कभी भी निवेश कर सकते हैं अथवा उसे भुना सकते हैं। ऐसे में केवल ब्याज दर कम लागत वाली जमा को बढ़ावा नहीं दे सकती है। इसलिए बैंकों को ब्याज दर से कुछ अधिक पेशकश करने की जरूरत है।’
आरबीएल बैंक के एमडी एवं सीईओ आर सुब्रमण्यन कुमार ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को तमाम वित्तीय सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं। ग्राहक को जोड़ने के साथ ही हम भी उनसे जुड़ते हैं। फिर हम उन्हें अपने बैंक के जरिये बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इससे बैंक में बैलेंस बनता है।’
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 35 महीनों की सावधि जमा पर 7.35 फीसदी और 55 महीनों की सावधि जमा पर 7.40 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी 444 दिनों के लिए जमा पर 7.25 फीसदी ब्याज दर के साथ अमृत वृष्टि नाम से नई खुदरा सावधि जमा योजना शुरू की है। इसी प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी विशेष जमा योजना के तहत 399 दिनों पर 7.25 फीसदी और 333 दिनों पर 7.15 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।