facebookmetapixel
सोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

RBI के प्रोजेक्ट फाइनेंस नियमों पर बैंकों को आपत्ति, MSME और छोटी परियोजनाओं को छूट की मांग

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में प्रावधान से जुड़ी आवश्यकताएं व्यक्तिगत परियोजनाओं की जोखिम वहन करने की क्षमता के अनुसार निर्धारित नहीं की गई हैं

Last Updated- July 03, 2025 | 11:11 PM IST
RBI

परियोजना वित्त से संबंधित प्रावधानों पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ बैठक करने की योजना बना रहे हैं। आरबीआई के साथ बैठक में बैंक छोटी परियोजनाओं खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की परियोजनाओं को नए नियमों के दायरे से बाहर रखने का अनुरोध करेंगे। इन नियमों में निर्माण चरण के दौरान बैंकों के लिए ऊंचे प्रावधान तय किए गए हैं। बैंकों का कहना है कि 100 करोड़ रुपये तक के कुल ऋण पर परियोजना वित्त से जुड़े नियम नहीं लागू नहीं किए जाने चाहिए।

आरबीआई ने 19 जून को परियोजना वित्त के लिए अंतिम दिशानिर्देशों की घोषणा की थी। इन दिशानिर्देशों में सभी परियोजनाओं के लिए मौजूदा 0.4 फीसदी की जगह 1 फीसदी सामान्य प्रावधान करने की शर्त तय की गई है। वाणिज्यिक रियल एस्टेट परियोजनाओं पर 1.25 फीसदी का सामान्य प्रावधान लागू होगा। इनमें आवासीय परियोजनाएं शामिल नहीं होंगी और इनके लिए 1 फीसदी प्रावधान करने की जरूरत होगी। ये नए नियम नई परियोजनाओं के मामले में लागू होंगे और 1 अक्टूबर , 2025 से प्रभाव में आ जाएंगे।

एक बड़े सरकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी परियोजनाओं के लिए निर्माण के चरण के दौरान अधिक प्रावधान करना जरूरी होगा। नियम एमएसएमई की छोटी परियोजनाओं और छोटी आवासीय योजनाओं पर भी लागू होगा। इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है क्योंकि सभी परियोजनाओं के मामले में एक नियम लागू करने से अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों में ऋण आवंटन की दर धीमी हो सकती है।’

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में प्रावधान से जुड़ी आवश्यकताएं व्यक्तिगत परियोजनाओं की जोखिम वहन करने की क्षमता के अनुसार निर्धारित नहीं की गई हैं।

इस रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘यह कंपनियों को बैंक द्वारा ऋण देने के लिए मौजूदा पूंजी आवश्यकताओं से अलग है, जो उनके क्रेडिट जोखिम प्रोफाइल से जुड़ी होती हैं। नए प्रावधान सभी क्षेत्रों पर लागू कर दिए गए हैं जबकि विभिन्न क्षेत्रों में जोखिम अलग-अलग हो सकते हैं। इन जोखिमों में ऋण भुगतान में चूक से बैंकों को होने वाले नुकसान भी शामिल हैं।’

ऊंचे प्रावधान से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन मुहैया कराने पर बैंकों की लागत बढ़ सकती है। केयर एज रेटिंग्स ने अनुमान लगाया है कि आरबीआई के नए प्रस्तावित निर्देशों के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ऋण पर लागत 7-10 आधार अंक बढ़ जाएगी। निजी बैंकों के मामले में यह असर 3-5 आधार अंक रह सकती है।

First Published - July 3, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट