facebookmetapixel
India-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताहत्योहारी मांग और GST में कटौती से वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी, नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्डमंजूरी में देरी और मजदूर संकट के बीच रियल्टी सेक्टर पर नई परियोजनाओं को समय से पूरा करने का दबावसोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर2030 में खदानें नीलाम होने से बढ़ती अयस्क लागत से निपटने को टाटा स्टील बना रही नई रणनीतिRPG लाइफ साइंसेज का बड़ा कदम: तेजी से बढ़ते GLP-1 मार्केट में एंट्री की तैयारी में कंपनी2026 में बेहतर रहेगा भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन, घरेलू निवेश बनेगा सबसे बड़ा सहारा : जेफरीज

52 हफ्ते के लो पर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 71% अपसाइड का टारगेट

Infra Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि उम्मीद से अधिक मानसून के बावजूद इस वित्त वर्ष में कंपनी की टोल वृद्धि अब तक 10 फीसदी तक पहुंच गई है। 

Last Updated- December 12, 2025 | 3:30 PM IST
Infra Stock

Infra Stock: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (12 दिसंबर) को बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती और भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीदों से बाजार की धारणा को समर्थन मिला। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि उम्मीद से अधिक मानसून के बावजूद इस वित्त वर्ष में कंपनी की टोल वृद्धि अब तक 10 फीसदी तक पहुंच गई है।

IRB Infrastructure पर टारगेट प्राइस: ₹72

सीएलएसए ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 72 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 71 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को 41.80 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि आईआरबी इंफ्रा के तीसरी तिमाही के टोलिंग ट्रेंड से यह अहम संकेत मिलता है कि शुरुआती और उम्मीद से अधिक मानसून के बावजूद इस वित्त वर्ष में अब तक टोल वृद्धि 10 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि पहली तिमाही में यह 8 फीसदी थी। नवंबर में टोल कलेक्शन सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के मालिका हक वाले मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे पर टोल वृद्धि इस वित्त वर्ष में अब तक के आधार पर दोगुने से भी अधिक हो गई है। जबकि इसी अवधि में इसके इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के तहत आने वाली परिसंपत्तियों से टोल कलेक्शन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि तीन नए टोलवे के अधिग्रहण के साथ कंपनी का इंफ्रा ट्रस्ट एक हाई यील्ड और ग्रोथ एन्युटी में तब्दील हो गया है। इससे कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू दोगुना हो जाने की उम्मीद है।

IRB Infrastructure Share History

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर में हाल फिलहाल में गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में शेयर करीब 5 फीसदी गिरा है। तीन महीने में शेयर में 3.09 फीसदी और छह महीने में 18.08 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 28.78 फीसदी टूटा है। जबकि दो साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि, तीन साल में शेयर ने 38.28 फीसदी और पांच साल में 261.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 60.94 रुपये और 52 वीक लो 40.54 रुपये है।

Also Read | सोना, चांदी और शेयर: मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने बताया- निवेश का नया फॉर्मूला

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 12, 2025 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट