facebookmetapixel
NSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत

ITR Intimation का मेल आया? जानें यह आपको कब मिलता है और इसका जवाब कैसे दे सकते हैं

ITR इंटिमेशन को सेक्शन 143(1) के तहत रिटर्न प्रोसेस होने के बाद भेजा जाता है और इसमें टैक्स कैलकुलेशन, रिफंड या अतिरिक्त देय राशि की जानकारी टैक्सपेयर्स को दी जाती है

Last Updated- December 12, 2025 | 4:06 PM IST
Income Tax Return
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जब भी हम अपना इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करते हैं, तो लगता है काम पूरा हो गया। लेकिन असली प्रक्रिया तो उसके बाद शुरू होती है, जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी रिटर्न को चेक करता है। अगर सबकुछ उनके कैलकुलेशन से मैच कर जाए, तो बस एक साधारण-सी पुष्टि मिलती है। लेकिन डिपार्टमेंट को इनकम में, डिडक्शन में या टैक्स कैलकुलेशन में जरा भी अंतर दिखता है, वो आपके पास खास तरह का नोटिस भेज देता है। इस नोटिस को ITR इंटिमेशन कहते हैं और यह सेक्शन 143(1) के तहत आता है । यह इंटिमेशन दरअसल आपकी रिटर्न का हेल्थ कार्ड होता है, जो बताता है कि आपकी फाइलिंग सही है, रिफंड मिलेगा या कोई अतिरिक्त टैक्स चुकाना पड़ेगा।

AY 2025-26 फाइलिंग की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है, लेकिन टैक्सपेयर्स बिलेटेड रिटर्न अभी फाइल कर सकते हैं। हालांकि, जिन लोगों ने पहले फाइल कर दिया है उनमें से कई लोगों के पास अब इंटिमेशन मेल आना शुरू भी हो चुके हैं। कई लोग इसे नोटिस समझकर घबरा जाते हैं, जबकि यह सिर्फ एक चेकअप रिपोर्ट है, जो आपके इनबॉक्स में चुपचाप बताकर जाती है कि आपकी ITR की स्थिति क्या है।

ITR इंटिमेशन कब पहुंचेगा आपके इनबॉक्स में?

रिटर्न फाइल करने के बाद जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके हिसाब-किताब को प्रोसेस करता है, फिर उसके बाद इंटिमेशन भेजता है। ये आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर आता है, जैसे donotreply@incometaxindiaefiling.gov.in या noreply@cpc.gov.in से। साथ में रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS अलर्ट भी मिलता है। आमतौर पर ये कुछ हफ्तों या महीनों में आ जाता है, लेकिन नियम के मुताबिक वित्त वर्ष के खत्म होने के 9 महीने के अंदर इश्यू होता है। मसलन, AY 2025-26 (फाइनेंशियल ईयर 2024-25) के लिए ये 31 दिसंबर 2026 तक आ सकता है। अगर रिफंड का केस हो या कोई बदलाव, तो ये जल्दी आ जाता है। टैक्सपेयर्स पोर्टल पर लॉगिन करके भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन ईमेल चेक करना न भूलें।

Also Read: New ITR Forms: कब से नया इनकम टैक्स फॉर्म आप भर पाएंगे? सरकार ने कर दिया साफ

नोटिस खोलने का पासवर्ड कैसे बनाएं?

ये इंटिमेशन एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल के रूप में आता है, ताकि सिक्योर रहे। पासवर्ड बनाना बिल्कुल आसान है। अपना पैन नंबर छोटे स्मॉल लेटर में लिखें, उसके बाद बर्थ डेट DDMMYYYY format में जोड़ दें। उदाहरण के तौर पर, अगर पैन ABCDE1234F और जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 है, तो पासवर्ड बनेगा abcde1234f15071990। ये स्टैंडर्ड तरीका है, और हर बार वही काम करता है। फाइल ओपन होते ही सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, पैन चेक करें।

इंटिमेशन में कुछ गलत लगे तो जवाब कैसे दें?

अगर नोटिस में दिखे एडजस्टमेंट्स से सहमत न हों, जैसे इनकम या टैक्स कैलकुलेशन में फर्क, तो चुप न बैठें। सबसे पहले नोटिस में बताई गई वजहें पढ़ें। हो सकता है डिपार्टमेंट ने आपकी डिटेल्स से मिसमैच पकड़ा हो। फिर, अपनी तरफ से एक्सप्लेनेशन, सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जैसे सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट तैयार करें। जवाब ऑनलाइन ई-फाइलिंग पोर्टल पर सबमिट करें:

  • लॉगिन करें
  • ई-प्रोसीडिंग्स सेक्शन में जाएं
  • आउटस्टैंडिंग डिमांड या एडजस्टमेंट ऑप्शन चुनें
  • 30 दिनों के अंदर रिस्पॉन्स अपलोड कर दें
  • अगर टाइम मिस हो जाए, तो पोर्टल पर कंप्लेंट फाइल करें
  • सबमिशन का प्रूफ रखें, ताकि बाद में परेशानी न हो

First Published - December 12, 2025 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट