Copra MSP-Season 2026: कोपरा/खोपरा किसानों के लिए अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने कोपरा (Copra) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 2026 सीजन के लिए कोपरा के एमएसपी को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2026 सीजन के लिए मिलिंग कोपरा के लिए एमएसपी 12,027 रुपये प्रति क्विंटल तय की है, यह पिछले सीजन की तुलना में 445 रुपये क्विंटल ज्यादा है। इस तरह इस क्वालिटी के कोपरा का एमएसपी 3.84 फीसदी बढ़ाया गया है। सरकार ने बॉल कोपरा के लिए 12,500 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है, जो पिछले सीजन में इसी कोपरा के लिए तय किए गए एमएसपी से 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। जाहिर है इसके एमएसपी में 3.31 फीसदी वृद्धि की गई है।
Also Read: महाराष्ट्र सरकार इस सीजन में खरीदेगी 19 लाख टन सोयाबीन, ₹5,328 के भाव पर खरीदी जा रही कपास
बीते कुछ वर्षों के दौरान कोपरा के एमएसपी में भारी वृद्धि की गई है। मार्केटिंग सीजन 2014 के लिए मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा के लिए एमएसपी 5,250 रुपये और 5,500 रुपये प्रति क्विंटल था। जो मार्केटिंग सीजन 2026 के लिए बढ़कर 12,027 रुपये और 12,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस तरह इस अवधि में इन कोपरा के एमएसपी में क्रमशः 129 प्रतिशत और 127 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा कि कोपरा के ज्यादा एमएसपी से न केवल नारियल उगाने वालों को बेहतर मुनाफा मिलेगा, बल्कि किसानों को देश और विदेश में नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी बढ़ावा मिलेगा। नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत कोपरा की खरीद के लिए सेंट्रल नोडल एजेंसी के तौर पर काम करती हैं।