facebookmetapixel
India-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताहत्योहारी मांग और GST में कटौती से वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी, नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्डमंजूरी में देरी और मजदूर संकट के बीच रियल्टी सेक्टर पर नई परियोजनाओं को समय से पूरा करने का दबावसोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर2030 में खदानें नीलाम होने से बढ़ती अयस्क लागत से निपटने को टाटा स्टील बना रही नई रणनीतिRPG लाइफ साइंसेज का बड़ा कदम: तेजी से बढ़ते GLP-1 मार्केट में एंट्री की तैयारी में कंपनी2026 में बेहतर रहेगा भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन, घरेलू निवेश बनेगा सबसे बड़ा सहारा : जेफरीज

Copra MSP-Season 2026: कोपरा किसानों को राहत, सरकार ने बढ़ाया एमएसपी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मिलिंग कोपरा का एमएसपी 3.84 फीसदी और बॉल कोपरा का 3.31 फीसदी बढ़ाया

Last Updated- December 12, 2025 | 6:24 PM IST
Copra MSP

Copra MSP-Season 2026: कोपरा/खोपरा किसानों के लिए अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने कोपरा (Copra) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 2026 सीजन के लिए कोपरा के एमएसपी को मंजूरी दे दी है।

कोपरा MSP में कितना हुआ इजाफा?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2026 सीजन के लिए मिलिंग कोपरा के लिए एमएसपी 12,027 रुपये प्रति क्विंटल तय की है, यह पिछले सीजन की तुलना में 445 रुपये क्विंटल ज्यादा है। इस तरह इस क्वालिटी के कोपरा का एमएसपी 3.84 फीसदी बढ़ाया गया है। सरकार ने बॉल कोपरा के लिए 12,500 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है, जो पिछले सीजन में इसी कोपरा के लिए तय किए गए एमएसपी से 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। जाहिर है इसके एमएसपी में 3.31 फीसदी वृद्धि की गई है।

Also Read: महाराष्ट्र सरकार इस सीजन में खरीदेगी 19 लाख टन सोयाबीन, ₹5,328 के भाव पर खरीदी जा रही कपास

बीते 12 साल में कोपरा का एमएसपी दोगुने से ज्यादा बढ़ा

बीते कुछ वर्षों के दौरान कोपरा के एमएसपी में भारी वृद्धि की गई है। मार्केटिंग सीजन 2014 के लिए मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा के लिए एमएसपी 5,250 रुपये और 5,500 रुपये प्रति क्विंटल था। जो मार्केटिंग सीजन 2026 के लिए बढ़कर 12,027 रुपये और 12,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस तरह इस अवधि में इन कोपरा के एमएसपी में क्रमशः 129 प्रतिशत और 127 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कोपरा का MSP बढ़ने से किसानों को होगा लाभ

केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा कि कोपरा के ज्यादा एमएसपी से न केवल नारियल उगाने वालों को बेहतर मुनाफा मिलेगा, बल्कि किसानों को देश और विदेश में नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी बढ़ावा मिलेगा। नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत कोपरा की खरीद के लिए सेंट्रल नोडल एजेंसी के तौर पर काम करती हैं।

First Published - December 12, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट