facebookmetapixel
India-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताहत्योहारी मांग और GST में कटौती से वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी, नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्डमंजूरी में देरी और मजदूर संकट के बीच रियल्टी सेक्टर पर नई परियोजनाओं को समय से पूरा करने का दबावसोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर2030 में खदानें नीलाम होने से बढ़ती अयस्क लागत से निपटने को टाटा स्टील बना रही नई रणनीतिRPG लाइफ साइंसेज का बड़ा कदम: तेजी से बढ़ते GLP-1 मार्केट में एंट्री की तैयारी में कंपनी2026 में बेहतर रहेगा भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन, घरेलू निवेश बनेगा सबसे बड़ा सहारा : जेफरीज

Retail Inflation: नवंबर में खुदरा महंगाई मामूली रूप से बढ़कर 0.71%, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबाव

Retail Inflation: नवंबर में हेडलाइन महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह सब्जियों, अंडे, मांस और मछली, मसालों तथा ईंधन और रोशनी गैस की कीमतों में इजाफा है

Last Updated- December 12, 2025 | 7:34 PM IST
Retail Inflation

Retail Inflation: खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच खुदरा महंगाई नवंबर में बढ़कर 0.71 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि अक्टूबर में यह 0.25 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थी। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई नवंबर में लगातार दसवें महीने आरबीआई के चार फीसदी के लक्ष्य के नीचे रही। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा महंगाई एक फीसदी से भी कम रही।

खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबाव

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में फूड इंफ्लेशन में 3.91 फीसदी की गिरावट रही, जबकि अक्टूबर में यह गिरावट 5.02 फीसदी थी। नवंबर में कुल (हेडलाइन) और खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी मुख्य रूप से सब्जियों, अंडे, मांस एवं मछली, मसाले, ईंधन और बिजली की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई। ईंधन और बिजली की महंगाई नवंबर में 2.32 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 1.98 फीसदी थी।

Also Read: 2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्ट

ब्याज दर के फरवरी में स्थिर रहने की उम्मीद

रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कुछ सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी और तुलनात्मक आधार सामान्य होते रहने से अगली खुदरा महंगाई 1.5 फीसदी को पार कर सकती है। उन्होंने कहा, “वृद्धि एवं महंगाई के बदलते परिदृश्य के साथ आगामी केंद्रीय बजट में घोषित होने वाले वित्तीय उपाय भी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक के फैसलों की राह दिखाएंगे। हमारा मत है कि फरवरी 2026 में एमपीसी नीतिगत ब्याज दर को स्थिर रखेगी।”

कोटक महिंद्रा बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री उपासना भारद्वाज ने कहा, “महंगाई के आगे चलकर बढ़ने का अनुमान है लेकिन अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक यह अपेक्षाकृत नियंत्रित ही रहेगी। आरबीआई ने अगले कदम आंकड़ों के आधार पर ही उठाने का संकेत दिया है, लिहाजा रीपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की संभावना बनी हुई है।”

हालांकि भारद्वाज ने कहा कि ब्याज दर में कटौती का दौर अब समाप्ति की ओर है, और इसके बाद लंबी अवधि के लिए दर में स्थिरता बनी रहेगी।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - December 12, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट