facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

एटी-1 बॉन्ड मामले को लेकर सुर्खियों में येस बैंक का शेयर

Last Updated- March 27, 2023 | 10:46 PM IST

येस बैंक का शेयर सुर्खियों में रहने का अनुमान है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एडिशनल टियर 1 (एटी1) बॉन्ड मामले में अनुरोध स्वीकार किए जाने की संभावना है।

विश्लेषकों का कहना है कि यदि सर्वोच्च न्यायालय एटी1 बॉन्डधारकों के पक्ष में निर्णय सुनाता है तो येस बैंक के शेयर में बिकवाली देखी जा सकती है, क्योंकि इससे उसका पूंजी आधार घट सकता है और विकास परिदृश्य प्रभावित हो जाएगा। इससे अन्य बैंकों, खासकर उन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पूंजी उगाही परिदृश्य भी प्रभावित हो सकता है, जो ऐसे बॉन्ड जारी करते हैं।

येस बैंक का शेयर 15 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर में तीन साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद और एटी1 मामले में सर्वोच्च न्यायालय के संभावित निर्णय की आशंका की वजह से इस महीने करीब 18 प्रतिशत की कमजोरी आई है। इस साल अब तक के आधार पर येस बैंक का शेयर 27 प्रतिशत गिरा है।

20 जनवरी, 2023 को, बंबई उच्च न्यायालय ने 8,400 करोड़ रुपये के एटी1 बॉन्डों को बट्टेखाते में डालने के निर्णय को रद्द कर दिया था। उसके बाद बैंक का शेयर करीब 10 प्रतिशत गिर गया था। बाद में, उच्च न्यायालय ने 6 सप्ताह तक उस निर्णय पर रोक लगा दी।

बंबई उच्च न्यायालय के निर्णय से चिंतित येस बैंक और आरबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष याचिका दायर की थी। 3 मार्च 2023 को सर्वोच्च न्यायालय ने बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को बढ़ा दिया था।

सर्वोच्च न्यायालय ऐसे समय में येस बैंक एटी1 मामले की सुनवाई कर रहा है जब स्विस बैंकिंग नियामक ने क्रेडिट सुइस की पुनर्गठन प्रक्रिया के तौर पर 17 अरब डॉलर मूल्य के एटी1 बॉन्डों को बट्टेखाते में डालने का निर्देश दिया है।

एटी1 बॉन्ड किसी बैंक के लिए इक्विटी शेयरों और अधिशेष के साथ साथ टियर-1 पूंजी का हिस्सा होते हैं। ऐसे बॉन्डों को पर्पेचुअल बॉन्ड भी कहा जाता है।

First Published - March 27, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट