facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

SBI Q4 Results 2024: स्टेट बैंक के नतीजे से शेयर बाजार रह गया भौचक, 24 फीसदी बढ़ा शुद्ध मुनाफा

SBI Q4 Results 2024: शुद्ध ब्याज आय की सुस्त चाल पर एसबीआई प्रमुख दिनेश खारा ने कहा कि ब्याज दरों में बदलाव का असर थोड़े समय बाद दिखता है।

Last Updated- May 09, 2024 | 10:41 PM IST
SBI चेयरमैन ने बजट में ब्याज आय पर टैक्स में राहत की वकालत की, Budget 2024: SBI Chairman advocated relief in tax on interest income in the budget

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। एसबीआई ने चौथी तिमाही में में शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत अधिक तेजी दर्ज सबको चौंका दिया है। जनवरी-मार्च अवधि में एसबीआई का शुद्ध मुनाफा 20,698 करोड़ रुपये रहा। ट्रेजरी लाभ और फीस से प्राप्त आय से बैंक के मुनाफे को दम मिला।

एसबीआई के नतीजे से बाजार भी भौचक रह गया। ब्लूमबर्ग के एक सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 13,450 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

तिमाही आधार पर एसबीआई का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही की तुलना में 125.9 प्रतिशत बढ़कर 9,164 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो बैंक का शुद्ध मुनाफा 61,077 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 21.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

बैंक के निदेशकमंडल ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 13.70 रुपये लाभांश देने की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2023 के लिए एसबीआई ने प्रति शेयर 11.30 रुपये लाभांश देने की घोषणा की थी। एसबीआई के दमदार प्रदर्शन का असर इसके शेयर पर भी हुआ और इसका शेयर बीएसई पर 1.14 प्रतिशत चढ़कर 819.55 रुपये पर बंद हुआ।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर महज 3.13 प्रतिशत बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर शुद्ध ब्याज आय 4.62 प्रतिशत बढ़ी। तीसरी तिमाही में यह आय 39,816 करोड़ रुपये रही थी।

शुद्ध ब्याज आय की सुस्त चाल पर एसबीआई प्रमुख दिनेश खारा ने कहा कि ब्याज दरों में बदलाव का असर थोड़े समय बाद दिखता है। खारा ने कहा कि जमा पर लागत अब चरम पर पहुंच चुकी है और अब ऋणों पर ब्याज दरों में बदलाव होंगे।

First Published - May 9, 2024 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट