facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

SBI ATM से रोजाना कितने पैसे निकाल सकते हैं? कार्ड के अनुसार जानें लिमिट और चार्ज

SBI ATM Withdrawal Limit: Rupay कार्ड से एक दिन में कम से कम ₹100 और अधिकतम ₹40,000 तक निकाले जा सकते हैं।

Last Updated- March 29, 2025 | 3:12 PM IST
SBI ATM Withdrawal Rule
Representative Image

SBI ATM Withdrawal Limit: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है। इनमें से एक अहम सुविधा है डेबिट कार्ड, जिसकी मदद से ग्राहक बिना ब्रांच जाए ATM से कैश निकाल सकते हैं।

SBI अपने ग्राहकों को 7 अलग-अलग प्रकार के डेबिट कार्ड ऑफर करता है और हर कार्ड की डेली ATM विड्रॉल लिमिट अलग-अलग होती है। यह लिमिट 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

SBI डेबिट कार्ड से ATM से कैश निकालने की लिमिट

एसबीआई के अनुसार, ग्राहक हर महीने 5 बार फ्री में ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर ₹20 + GST का चार्ज देना होता है। लेकिन अब यह चार्ज बढ़ने जा रहा है।

ATM से फ्री लिमिट के बाद ज्यादा चार्ज लगेगा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि 1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर ग्राहक से अधिकतम ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन वसूला जा सकेगा।

ATM ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट:

  • अपने बैंक के ATM से महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों शामिल)

  • दूसरे बैंक के ATM से फ्री ट्रांजैक्शन:

    • मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शन

    • नॉन-मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजैक्शन

इसके बाद की हर ट्रांजैक्शन पर अधिकतम ₹23 चार्ज लगेगा। यह नियम 1 मई 2025 से लागू होगा।

अलग-अलग कार्ड्स के लिए SBI की डेली ATM लिमिट:

कार्ड का नाम डेली विड्रॉल लिमिट
SBI क्लासिक और Maestro डेबिट कार्ड ₹40,000
SBI प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ₹1,00,000
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ₹40,000
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ₹50,000
SBI InTouch Tap & Go डेबिट कार्ड ₹40,000
SBI माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ₹40,000
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड ₹40,000

SBI Rupay कार्ड के लिए लिमिट

Rupay कार्ड से एक दिन में कम से कम ₹100 और अधिकतम ₹40,000 तक निकाले जा सकते हैं।

एसबीआई एटीएम से निकासी लिमिट: बिना ओटीपी 10,000 रुपये, वीज़ा डेबिट कार्ड से अधिकतम 1 लाख तक निकासी संभव

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक अपने वीज़ा डेबिट कार्ड के जरिए रोजाना अधिकतम 40,000 रुपये तक की नकद निकासी कर सकते हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय वीज़ा डेबिट कार्ड धारकों के लिए यह सीमा बढ़कर 1,00,000 रुपये तक हो जाती है। ग्राहक चाहें तो इस निकासी सीमा को बदलने के लिए एसबीआई योनो (SBI YONO) मोबाइल ऐप या बैंक में आवेदन देकर बदलाव कर सकते हैं।

बिना ओटीपी निकासी सीमा

एसबीआई ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओटीपी आधारित निकासी व्यवस्था लागू की है। यदि कोई ग्राहक एटीएम से 10,000 रुपये तक की राशि निकालता है, तो उसके लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होती। लेकिन इससे अधिक राशि निकालने पर बैंक आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजता है।

ओटीपी के साथ निकासी सीमा

अगर आप 10,000 रुपये से अधिक की रकम एटीएम से निकालना चाहते हैं, तो आपको ओटीपी की आवश्यकता होगी। यह ओटीपी सिर्फ आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है और यह आपके डेबिट कार्ड की अधिकतम निकासी सीमा तक मान्य होता है। इस व्यवस्था का उद्देश्य एटीएम धोखाधड़ी को रोकना और ग्राहकों की सुरक्षा को मजबूत करना है।

डिस्क्लेमर: एटीएम निकासी से जुड़ी जानकारी बैंक और आरबीआई के दिशा-निर्देशों पर आधारित है। नियम बदल सकते हैं, लेन-देन से पहले पुष्टि कर लें। कृपया लेन-देन से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से पुष्टि अवश्य करें।

First Published - March 29, 2025 | 3:10 PM IST

संबंधित पोस्ट