facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

PNB और बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यूआईपी के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाएंगे

पीएनबी और बीओएम की एजीएम में वित्त वर्ष 2024-25 में क्यूआईपी या एफपीओ के जरिये शेयर बिक्री से प्रत्येक को 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- September 09, 2024 | 8:31 AM IST
PNB

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) को मौजूदा वित्त वर्ष में पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी मामले के जानकार एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘वित्त वर्ष 25 में पीएनबी और बीओएम, प्रत्येक को क्यूआईपी के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी जा चुकी है। इन दोनों बैंकों ने हॉन्ग कॉन्ग जैसी कई जगहों पर रोड शो भी किए हैं।’

पीएनबी और बीओएम की सालाना आम बैठक (एजीएम) में वित्त वर्ष 2024-25 में क्यूआईपी या अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के जरिये शेयर बिक्री से प्रत्येक को 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के मामले में क्यूआईपी के जरिये धन जुटाने पर पैसा कंपनी को जाता है, क्योंकि इकाई नए शेयर जारी करती है, जबकि ओएफएस के मामले में जुटाई गई राशि सरकार (हिस्सेदार) के पास जाती है क्योंकि इसमें मौजूदा शेयरों की बिक्री होती है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय को ऐसे ही प्रस्ताव अन्य बैंकों से मिले हैं। इस क्रम में क्यूआईपी के जरिये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) से 6,000 करोड़ रुपये, यूको बैंक से 2,000 करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक ‘ऐसे कोष जुटाने से कुछ बैंक न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) के मानदंडों को पूरा कर पाएंगे। ये मानदंड भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने तय किए हैं।’

सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) भी इस साल में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव भेज चुका है। इस बारे में और जानकारी के लिए वित्त मंत्रालय, पीएनबी, बीओएम, यूको बैंक, आईओबी और सेंट्रल बैंक को हमने ईमेल भेजा लेकिन खबर छपने तक जवाब नहीं मिला।

केयर रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक संजय अग्रवाल के मुताबिक ‘बैंकों का प्राथमिक लक्ष्य सेबी ने दिशानिर्देशों का पालन करना है। इसके अलावा बीते दो या तीन वर्षों में बैंकिंग क्षेत्र ने मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके प्रदर्शन को भी सराहा गया है। हालिया समय में शेयरों का मूल्य बेहतर होने के कारण बैंक सालाना आधार पर बढ़ रहे हैं और उन्हें पूंजी की जरूरत है। क्यूआईपी के जरिये बैंक अपनी अतिरिक्त जरूरतें पूरी करते हैं और सेबी के दिशानिर्देशों को पूरा करते हैं।’

First Published - September 9, 2024 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट