केंद्र ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया। पात्रा का कार्यकाल 14 जनवरी को समाप्त हो रहा था।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 15 जनवरी से एक वर्ष की अवधि के लिए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में पात्रा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
पात्रा को पहली बार जनवरी, 2020 में तीन साल के कार्यकाल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। पात्रा के पास मौद्रिक नीति विभाग की जिम्मेदारी है। वह मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य भी हैं।