जापान के बैंकिंग दिग्गज एमयूएफजी बैंक ने भारत में कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई है। बैंक ने ऑनशोर ऋण और ऑफशोर ऋण सालाना 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने तथा मध्यम अवधि में इसे 25 अरब डॉलर से अधिक ले जाने का लक्ष्य रखा है।
एमयूएफजी के डिप्टी सीईओ और ग्लोबल कॉर्पोरेट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रमुख शशांक जोशी ने कहा कि बैंक का भारत में कुल ऋण 15 अरब डॉलर है।
जोशी ने बुधवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 के मौके पर मीडिया से बातचीत में बताया, 15 अरब डॉलर के एक्सपोजर में से 7-8 अरब डॉलर GIFT सिटी ब्रांच के माध्यम से है। यह (GIFT सिटी) किसी विदेशी बैंक का सबसे बड़ा एक्सपोजर है।
उन्होंने कहा, बैंक मुख्यतः बड़े भारतीय कॉरपोरेट और समूहों को फंडिंग (लेंडिंग) कर रहा है। वर्तमान में यह 5-6 बड़े समूहों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जिनका विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक उपस्थिति है।
उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन से व्यावसायिक समूह MUFG बैंक से क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। MUFG इंडिया मुख्य रूप से शॉर्ट-टर्म ट्रेड-रिलेटेड एडवांस, बिल डिस्काउंटिंग, और पैकिंग क्रेडिट पर ध्यान केंद्रित करता है।
MUFG इंडिया की शाखाओं को जारीकर्ता रेटिंग “AAA” देते हुए इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि MUFG इंडिया की पूंजीकरण स्थिति मजबूत बनी हुई है, जिसमें FYE24 में कॉमन इक्विटी टियर-I अनुपात 21.89 प्रतिशत था। FY22 के दौरान जापानी बैंकिंग दिग्गज ने MUFG इंडिया में ~3,000 करोड़ का निवेश किया था, ताकि कॉरपोरेट व्यवसाय के विकास को बढ़ावा दिया जा सके, जो मुख्यालय से मजबूत समर्थन का संकेत है।
बैंक की ऋण वृद्धि के बेहतर होने की उम्मीद है, क्योंकि बैंक का ध्यान बड़े और उच्च रेटेड कॉरपोरेट्स पर केंद्रित है, जिनकी रुचि इंडो-जापान व्यापार गलियारे में है। साथ ही अन्य बहुराष्ट्रीय कॉरपोरेट्स और उच्च रेटेड भारतीय कॉरपोरेट्स में है।