facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

MUFG बैंक को 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, जापान के बैंकिंग दिग्गज ने बताया भारत में कारोबार का प्लान

एमयूएफजी के डिप्टी सीईओ और ग्लोबल कॉर्पोरेट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रमुख शशांक जोशी ने कहा कि बैंक का भारत में कुल ऋण 15 अरब डॉलर है।

Last Updated- August 28, 2024 | 11:36 PM IST
MUFG Bank expects 25 percent growth, Japanese banking giant reveals business plan in India MUFG बैंक को 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

जापान के बैंकिंग दिग्गज एमयूएफजी बैंक ने भारत में कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई है। बैंक ने ऑनशोर ऋण और ऑफशोर ऋण सालाना 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने तथा मध्यम अवधि में इसे 25 अरब डॉलर से अधिक ले जाने का लक्ष्य रखा है।

एमयूएफजी के डिप्टी सीईओ और ग्लोबल कॉर्पोरेट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रमुख शशांक जोशी ने कहा कि बैंक का भारत में कुल ऋण 15 अरब डॉलर है।

जोशी ने बुधवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 के मौके पर मीडिया से बातचीत में बताया, 15 अरब डॉलर के एक्सपोजर में से 7-8 अरब डॉलर GIFT सिटी ब्रांच के माध्यम से है। यह (GIFT सिटी) किसी विदेशी बैंक का सबसे बड़ा एक्सपोजर है।

उन्होंने कहा, बैंक मुख्यतः बड़े भारतीय कॉरपोरेट और समूहों को फंडिंग (लेंडिंग) कर रहा है। वर्तमान में यह 5-6 बड़े समूहों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जिनका विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक उपस्थिति है।

उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन से व्यावसायिक समूह MUFG बैंक से क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। MUFG इंडिया मुख्य रूप से शॉर्ट-टर्म ट्रेड-रिलेटेड एडवांस, बिल डिस्काउंटिंग, और पैकिंग क्रेडिट पर ध्यान केंद्रित करता है।

MUFG इंडिया की शाखाओं को जारीकर्ता रेटिंग “AAA” देते हुए इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि MUFG इंडिया की पूंजीकरण स्थिति मजबूत बनी हुई है, जिसमें FYE24 में कॉमन इक्विटी टियर-I अनुपात 21.89 प्रतिशत था। FY22 के दौरान जापानी बैंकिंग दिग्गज ने MUFG इंडिया में ~3,000 करोड़ का निवेश किया था, ताकि कॉरपोरेट व्यवसाय के विकास को बढ़ावा दिया जा सके, जो मुख्यालय से मजबूत समर्थन का संकेत है।

बैंक की ऋण वृद्धि के बेहतर होने की उम्मीद है, क्योंकि बैंक का ध्यान बड़े और उच्च रेटेड कॉरपोरेट्स पर केंद्रित है, जिनकी रुचि इंडो-जापान व्यापार गलियारे में है। साथ ही अन्य बहुराष्ट्रीय कॉरपोरेट्स और उच्च रेटेड भारतीय कॉरपोरेट्स में है।

First Published - August 28, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट