facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

JPMorgan Chase भारत में 5 से 7 फीसदी बढ़ाएगा कर्मचारियों की संख्या

जेपी मॉर्गन के अलावा बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स सहित कई विदेशी कंपनियां भारत में विस्तार कर रही हैं।

Last Updated- May 30, 2024 | 5:35 PM IST
JPMorgan

ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस फर्म जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) भारत में कर्मचारियों की संख्या अगले कुछ वर्षों में 5 से 7 फीसदी हर साल बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव ने रॉयटर्स को बताया कि वॉल स्ट्रीट बैंक अपने अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए ग्लोबल लेवल पर कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर रहा है।

अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के इस बैंक की भारत में जबरदस्त पैठ है। भारत में बैंक की ग्लोबल वर्कफोर्स का पांचवा हिस्सा है, यानी जेपी मॉर्गन के 55,000 कर्मचारी इस समय भारत में नौकरी कर रहे हैं। यह भारत के 5 शहरों से ऑपरेट की जाती है, जहां टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिसोर्स से लेकर ऑपरेशन तक का काम किया जाता है।

कई ग्लोबल फर्में भारत में कर रहीं विस्तार

कंसल्टिंग फर्म ANSR के अनुसार, जेपी मॉर्गन जैसी अन्य फर्में जैसे- बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स सहित कई विदेशी कंपनियां वैश्विक क्षमता केंद्रों (global capability centres/ GCCs) के माध्यम से भारत में विस्तार कर रही हैं। इन फर्मों की मार्केट साइज2030 तक दोगुनी से ज्यादा होकर 110 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

इसके अलावा, चूंकि वैश्विक GCC मार्केट में भारत की हिस्सेदारी लगभग 50 फीसदी है, इसलिए देश टैलेंट्स का केंद्र बन गया है।

किन पदों की डिमांड ज्यादा

भारत और फिलीपींस में जेपी मॉर्गन के कॉरपोरेट सेंटर्स के CEO दीपक मंगला ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘सीनियर लेवल पर और ज्यादा स्किल के लिए काफी कंपटीशन है, इनकी काफी डिमांड है और यह अच्छा भी है’।

मंगला ने कहा, ‘जबकि योजनाबद्ध 5-7 फीसदी नियुक्ति दर पिछले कुछ सालों 8-10 फीसदी के मुकाबले कम है, यह बैंक की गति धीमी होने के बजाय बेस इफेक्ट पर निर्भर है।’

जेपी मॉर्गन भारत में फैलाएगा बिजनेस

मंगला ने कहा, जेपी मॉर्गन ने अपनी विस्तार योजनाओं के तहत भारत के टेक्नोलॉजी सेंटर बेंगलूरु और देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में दो नए ऑफिस बनाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि बैंक अगले चार सालों में नोएडा और पुणे में अपनी ऑफिसों का रिन्यू करेगा। साथ ही बेंगलूरु, मुंबई और हैदराबाद में मौजूदा उपस्थिति को मजबूत करेगा।

First Published - May 30, 2024 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट