हीलियन वेंचर्स पार्टनर्स ने 840 करोड़ रुपये के दूसरे वेंचर फंड को बंद करने की घोषणा की।
इसके साथ ही कंपनी द्वारा निवेश के लिए जुटाया जाने वाला फंड 560 करोड़ रुपये से बढ़कर 1400 करोड़ रुपये हो गया। इस फंड को आउटसोर्सिंग, इंटरनेट, मोबाइल, तकनीकी उत्पाद, रिटेल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं में निवेश किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि फंड में भारी निवेश कंपनी और भारतीय बाजार में विश्वास को दर्शाता है। 2006 में अपनी शुरुआत के समय से हीलियन वेंचर्स ने 11 कंपनियों में निवेश किया है।
इन कंपनियों में जी ग्राहक, मेकमाईट्रिप डॉट कॉम, यूनाईटेड लिंक्स, ग्रिडस्टोन, अननतारा, ज्मांदा, किरुसा, कोमिल, ह्यूरिक्स, अंबा रिसर्च और माइंडवर्क्स ग्लोबल मीडिया सर्विसेज शामिल हैं।