facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड 2 करोड़ पार, संख्या के मामले में तोड़ दिया सबका रिकॉर्ड

HDFC Bank Credit card : इस उपलब्धि के साथ HDFC Bank देश में पहला और अभी इस उपलब्धि को हासिल करने वाला इकलौता बैंक है।

Last Updated- January 23, 2024 | 10:09 PM IST
HDFC Bank Share price

एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड का परिचालन 2 करोड़ के स्तर को पार कर चुका है। एचडीएफसी बैंक देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला सबसे बड़ा बैंक है।

एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड का कारोबार साल 2001 में शुरू किया था। इसके क्रेडिट कार्ड की संख्या मार्च, 2011 में 50 लाख और 2017 में एक करोड़ को छू गई थी। इसके बाद बैंक को अगले एक करोड़ क्रेडिट कार्ड का आंकड़ा पार करने में छह साल और एक महीने का समय लगा। यह उपलब्धि बैंक ने 16 जनवरी 2024 को हासिल की थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘इस उपलब्धि के साथ बैंक देश में पहला और अभी इस उपलब्धि को हासिल करने वाला इकलौता बैंक है।’

इस तरह, एचडीएफसी बैंक देश में सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है। देश में जितनी संख्या में क्रेडिट कार्ड जारी हुए हैं, उनमें एक चौथाई क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक के ही हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में एचडीएफसी बैंक के कार्ड का परिचालन करीब 1.951 करोड़ था जबकि यह अक्टूबर, 2023 में 1.918 करोड़ था। कार्ड की संख्या के मामले में एचडीएफसी बैंक के बाद एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक का स्थान है।

बैंक के भुगतान कारोबार के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा, ‘हमने 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के विश्वास व भरोसा जताने के प्रति आभार जताते हैं। ’

राव ने कहा, ‘यह उपलब्धि हमारे बैंक और हम जिस समुदाय को सेवा मुहैया करवाते हैं, उसके बीच मजबूत संबंध को प्रदर्शित करता है। हरेक जारी कार्ड हमारी प्रतिबद्धता और वित्तीय सशक्तीकरण के साझे मार्ग का प्रतिनिधित्व करता है। हम बैंकिंग सेवा में सर्वश्रेष्ठ रहने की अपनी परंपरा को कायम रखेंगे।’

First Published - January 23, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट