facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

VRR नीलामी में बैंकों की बोलियां तय राशि से ढाई गुना ज्यादा, बाजार कारोबारियों ने बताई नकदी कम होने की वजह

इसके पहले आरबीआई द्वारा 15 दिसंबर को आयोजित वीआरआर नीलामी में निर्धारित राशि के मुकाबले 2.7 गुना बोलियां प्राप्त हुई थीं।

Last Updated- December 22, 2023 | 8:46 PM IST
Banks

वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआर) नीलामी में बैंकों द्वारा शुक्रवार को सौंपी गईं 4.75 लाख करोड़ रुपये की बोलियां 1.75 लाख करोड़ रुपये की निर्धारित राशि से करीब 2.5 गुना ज्यादा हैं। गुरुवार को बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी।

इसके पहले आरबीआई द्वारा 15 दिसंबर को आयोजित वीआरआर नीलामी में निर्धारित राशि के मुकाबले 2.7 गुना बोलियां प्राप्त हुई थीं। बैंकों ने 6.63 प्रतिशत की औसत दर पर 1 लाख करोड़ रुपये हासिल किए। विशेष रूप से, केंद्रीय बैंक ने इस तरह की वीआरआर नीलामी छह महीने बाद आयोजित की है। इससे पहले 19 जून को वीआरआर नीलामी आयोजित की गई थी।

हालांकि बाजार कारोबारियों को केंद्रीय बैंक से अतिरिक्त वीआरआर नीलामियों की संभावना नहीं है, क्योंकि वीआरआर की रकम 29 दिसंबर को परिपक्व होनी है।

इस बीच बाजार का मानना है कि नकदी की तंगी दूर करने के लिए सरकार सोमवार से नकदी डालना शुरू कर सकती है।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप, आरबीआई द्वारा वीआरआर रकम के रोलओवर पर ध्यान दिए जाने की संभावना कम दिख रही है।

करूर वैश्य बैंक में ट्रेजरी प्रमख वी आर सी रेड्डी ने कहा, ‘नकदी की कमी लगभग 2.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गई। इसलिए, निश्चित तौर पर इसके लिए बैंकों से अच्छी मांग थी। हमें और ज्यादा वीआरआर नीलामियों की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौजूदा वीआरआर रकम अगले शुक्रवार (29 दिसंबर) को परिपक्व हो जाएगी और सरकारी खर्च सोमवार से शुरू हो जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘नकदी की कमी जनवरी के पहले सप्ताह में घटकर 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ सकती है और 15 जनवरी से प्रवाह शुरू होने के बाद फिर से इसके 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।’

बाजार कारोबारियों का कहना है कि अग्रिम कर जमा किए जाने की वजह से सोमवार को बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी और बुधवार को जीएसटी जमा किए जाने की वजह से यह बढ़कर 2.3 लाख करोड़ रुपये हो गई। मौजूदा तिमाही में तरलता की ​स्थिति काफी हद तक कमजोर बनी रही।

बाजार ने ​दिसंबर में अग्रिम कर और जीएसटी भुगतान की वजह से करीब 4 लाख करोड़ रुपये के कुल खर्च का अनुमान लगाया है।

First Published - December 22, 2023 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट