facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

जमा बढ़ाने पर बैंक दे रहा ध्यान, जून में 12,000 करोड़ रुपये का हुआ सुधार; Canara Bank के MD ने दिया बयान

MD ने कहा, ''चालू खाता बचत खाता कुल जमा का 31 प्रतिशत है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।''

Last Updated- August 18, 2024 | 2:44 PM IST
Canara Bank

केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक के सत्यनारायण राजू ने कहा है कि कासा (चालू खाता, बचत खाता) में सुधार यानी कम लागत वाली जमा राशि जुटाने पर बैंक का ध्यान है है और इस दिशा में किए गए प्रयासों के परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ”चालू खाता बचत खाता कुल जमा का 31 प्रतिशत है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।”

राजू ने कहा कि चालू खाते के क्षेत्र में तीव्र वृद्धि की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसे लंबे समय तक बनाए रखना एक चुनौती है। इसका कारण कंपनियां इन्हें तुरंत सावधि जमा में स्थानांतरित कर देती हैं।’’

उन्होंने बचत के बारे में कहा, “हमारी पहल ने परिणाम देना शुरू कर दिया है। आप जमा का संचय और सृजन देख सकते हैं। सालाना आधार पर देखें, तो जून में 12,000 करोड़ रुपये का सुधार हुआ है।’’

राजू ने कहा कि बैंक का ध्यान नये और नवोन्मेषी उत्पादों के जरिये व्यक्तिगत जमा बढ़ाने पर है। कारोबार वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 प्रतिशत का लक्ष्य दिया है। इसके मुकाबले जून में समाप्त पहली तिमाही में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कर्ज वृद्धि 10 प्रतिशत रही है।

राजू ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगली तीन तिमाहियों में वृद्धि दर 11 से 12 प्रतिशत रहेगी।’’

बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक सकल एनपीए (GNPA) लगभग 3.5 प्रतिशत होगा जबकि शुद्ध एनपीए (net NPA) कुल कर्ज का 1.10 प्रतिशत होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ जून में समाप्त पहली तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,535 करोड़ रुपये था। इसी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29,823 करोड़ रुपये थी।

First Published - August 18, 2024 | 2:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट