facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Axis Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़ा, NPA घटा

Last Updated- January 23, 2023 | 7:36 PM IST
Axis Bank

Q3 Results: निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि ब्याज आय में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है। दिसंबर, 2021 की तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 3,614 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,862 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की 21,101 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी ब्याज आय 32 प्रतिशत बढ़कर 11,459 रुपये हो गई जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 4.26 प्रतिशत हो गया।

बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 9,277 करोड़ हो गया। गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) भी 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में 3.17 की तुलना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में सुधकर 2.38 प्रतिशत रह गईं। सकल एनपीए भी 0.91 प्रतिशत से बेहतर होकर 0.47 प्रतिशत हो गया।

First Published - January 23, 2023 | 7:16 PM IST

संबंधित पोस्ट