facebookmetapixel
Budget 2026 में Cryptocurrency को लेकर क्या बदलाव होने चाहिए?Stock Market: IT शेयरों की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में, बढ़त रही सीमितJio Q3 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.3% बढ़कर ₹7,629 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़तAbakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजतReliance Q3FY26 results: रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते मुनाफा ₹18,645 करोड़ पर स्थिर, रेवेन्यू बढ़ाProvident Fund से निकासी अब और आसान! जानें कब आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं?Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटल

क्रेडिट कार्ड से खर्च में पिछले साल से 57 फीसदी उछाल

Last Updated- December 11, 2022 | 11:46 PM IST

सितंबर महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च में सालाना आधार पर 57 फीसदी की उछाल आई है। इस वृद्घि को त्योहारी सीजन से दम मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च 80,477.18 करोड़ रुपये रहा जबकि अगस्त में महीने यह 77,981 करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार उच्च आधार के बावजूद क्रमिक आधार पर इसमें 3.2 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई है। जुलाई में क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च 75,119 करोड़ रुपये रहा था।
क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्च महामारी पूर्व के स्तरों से काफी ऊपर चला गया है। पिछले वर्ष की जनवरी और फरवरी में क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्च क्रमश: 67,402.25 करोड़ रुपये और 62,902.93 करोड़ रुपये रहा था।   
आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संदीप बक्शी ने दूसरी तिमाही के परिणामों के बाद विश्लेषक चर्चा में कहा, ‘यात्रा को छोड़कर अधिकांश श्रेणियों में होने वाला खर्च सितंबर महीने में मार्च 2021 के स्तर को पार कर गया है। हमें त्योहारी सीजन में इस गति के बने रहने की उम्मीद है।’
दूसरी तिमाही की कमाई के बाद के एक विश्लेषक चर्चा में एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘त्योहारी सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है और हमें इस लय के बरकरार रहने की उम्मीद है।’ विशेषज्ञ कहते हैं कि बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधि और इसके साथ ही त्योहारी सीजन होने के कारण खर्च ने जो रफ्तार पकड़ी है वह काफी ऊपर जाएगी।    
मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में कहा कि विगत छह महीने में उद्योग के लिए प्रति कार्ड से मासिक खर्च 10,700 रुपये से बढ़कर 12,400 रुपये हो गई है। सितंबर में एचडीएफसी बैंक ने कार्ड से किया जाने वाला खर्च 20,221 करोड़ रुपये दर्ज किया जिसके बाद 17,268 करोड़ रुपये के साथ आईसीआईसीआई बैंक और 14,698 करोड़ रुपये के साथ एसबीआई काड्र्स का स्थान है।
इसके अलावा बैंकिंग प्रणाली ने भी सितंबर महीने में 10.9 लाख नए कार्ड जोड़े हैं जो सालाना आधार पर 10.8 फीसदी अधिक है और 11 महीनों में सर्वाधिक है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्डों की संख्या 6.5 करोड़ हो गई है। बड़े बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने सितंबर महीने में 2,44,257 क्रेडिट कार्ड जोड़े हैं। यह देश में क्रेडिट कार्डों का सबसे बड़ा जारीकर्ता है। इसके बाद 2,33,628 कार्डों के साथ आईसीआईसीआई का स्थान है। एक्सिस बैंक ने 2,20,537 कार्ड जोड़े और एसबीआई काड्र्स ने 1,74,875 कार्ड जोड़े हैं। अगस्त में करीब 5,20,000 कार्ड जुड़े थे जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई काड्र्स की अग्रणी भूमिका रही थी। इन्होंने कुल मिलाकर लगभग 3,82,000 कार्ड जोड़े थे। सितंबर में नए कार्ड में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह इस क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक की वापसी है।
रिजर्व बैंक द्वारा एचडीएफसी बैंक की ओर से कार्ड जारी करने पर 8 महीने बाद अगस्त के मध्य में प्रतिबंध हटाए जाने पर बैंक ने नए कार्ड जारी करने शुरू किए। उसके बाद बैंक लगातार इस क्षेत्र में वापसी की बात कर रहा है और उसने पिछले 8 महीने में गंवाए गए बाजार हिस्सेदारी पाने की हर संभव कवायद कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक भी क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में आक्रामक रहा है और इसने पिछले 10 महीने में 20 लाख नए कार्ड जोड़े हैं, जिससे बैंकों के कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.16 करोड़ हो गई है।

First Published - November 3, 2021 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट