facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Banking Sector: बैंकों ने धन जुटाने का रुझान बढ़ाया, वित्त वर्ष के अंत में मांग बढ़ने की उम्मीद

जमा प्रमाणपत्रों की ब्याज दरों में वृद्धि, धन की मांग बढ़ी

Last Updated- March 05, 2024 | 11:30 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

बैंक विशेषकर अल्पावधि कोष को लेकर प्रयास तेज करेंगे। इसका कारण यह है कि बैंकों को वित्त वर्ष के अंतिम माह में कर भुगतान की पूंजीगत मांगों और वर्ष के अंत के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार 26 जनवरी, 2024 की तुलना में 23 फरवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में जमा प्रमाणपत्रों (सीडी) से धन जुटाना 20,000 करोड़ रुपये से करीब तीन गुना से अधिक बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये हो गया है।

इंडिया रेटिंग ऐंड रिसर्च के कोर एनालिटिकल ग्रुप के निदेशक सौम्यजीत नियोगी ने कहा कि बैंकों ने नकदी की स्थिति में सुधार को लेकर जनवरी तक इंतजार किया था।

हालांकि फिर उन्हें लगने लगा कि बेहतर ढंग से नकदी बेहतर नहीं होगी और उन्होंने जनवरी में सीडी आदि के जरिये धन जुटाना शुरू कर दिया। लिहाजा अग्रिम कर, जीएसटी और साल अंत की मांग को लेकर बैंको का धन जुटाने का रुझान कायम रह सकता है।

नियोगी ने कहा कि मार्च में बदलते परिदृश्य को लेकर आरबीआई पर्याप्त नकदी सहायता मुहैया कराने के लिए अपने नजरिये में बदलाव कर सकता है। आरबीआई के अनुसार अल्पावधि के एक अन्य तरीके वाणिज्यिक पत्र से धन जुटाना भी बढ़ा है।

यह 15 जनवरी, 2024 के पखवाड़े में 34,493 करोड़ रुपये था जबकि 31 जनवरी, 2024 के पखवाड़े की समाप्ति पर 53,532 करोड रुपये था और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में 57,900 करोड़ रुपये था। जमा प्रमाणपत्र की ब्याज दरों का बढ़ना भी यह इंगित करता है कि धन की मांग बढ़ गई है।

जमा प्रमाणपत्रों के लिए ब्याज दर का दायरा भी बढ़ा और यह 26 जनवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में 7.07-8.02 फीसदी से बढ़कर 23 फरवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में 7.17-8.22 फीसदी हो गया।

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक के ट्रेजरी व कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि बैंक इस महीने नकदी पर दबाव रहने के कारण बड़े स्तर पर सीडी आदि से धन जुटाएंगे। अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ऋणदाता मौके को भुना रहे हैं।

First Published - March 5, 2024 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट