facebookmetapixel
Pakistan-Saudi Arabia Defence Pact: इस समझौते से भारत की सुरक्षा पर क्या असर पड़ सकता है?रफ्तार पकड़ रही है फ्लेक्सी स्टाफिंग इंडस्ट्री, अगले वित्त वर्ष ₹2.50 लाख करोड़ के पार जाने का अनुमानAdani ग्रुप को हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में SEBI से मिली क्लीनचिटनिर्मला सीतारमण की उद्योग जगत से अपील: अभी निवेश बढ़ाने और उत्पादन क्षमता विस्तार का सबसे सही समयBaroda BNP Paribas की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड; कहां लगा है पैसा?ऑल टाइम हाई के करीब NBFC स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा-खरीद लें, अभी 20% और दौड़ेगाअगस्त में इन 8 Mutual Funds में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाइंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बढ़ाने पर SEBI चेयरमैन का जोर, कहा: रिटेल और पेंशन फंड्स को इस सेक्टर में लाने की जरूरतExplainer: बीमा सुगम- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म, कैसे बदल जाएगा पूरा इंश्योरेंस इकोसिस्टम?Tata AMC का डायनेमिक इक्विटी फंड, $500 से निवेश शुरू; इस स्कीम में कौन लगा सकता है पैसा?

Banking Sector: बैंकों ने धन जुटाने का रुझान बढ़ाया, वित्त वर्ष के अंत में मांग बढ़ने की उम्मीद

जमा प्रमाणपत्रों की ब्याज दरों में वृद्धि, धन की मांग बढ़ी

Last Updated- March 05, 2024 | 11:30 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

बैंक विशेषकर अल्पावधि कोष को लेकर प्रयास तेज करेंगे। इसका कारण यह है कि बैंकों को वित्त वर्ष के अंतिम माह में कर भुगतान की पूंजीगत मांगों और वर्ष के अंत के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार 26 जनवरी, 2024 की तुलना में 23 फरवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में जमा प्रमाणपत्रों (सीडी) से धन जुटाना 20,000 करोड़ रुपये से करीब तीन गुना से अधिक बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये हो गया है।

इंडिया रेटिंग ऐंड रिसर्च के कोर एनालिटिकल ग्रुप के निदेशक सौम्यजीत नियोगी ने कहा कि बैंकों ने नकदी की स्थिति में सुधार को लेकर जनवरी तक इंतजार किया था।

हालांकि फिर उन्हें लगने लगा कि बेहतर ढंग से नकदी बेहतर नहीं होगी और उन्होंने जनवरी में सीडी आदि के जरिये धन जुटाना शुरू कर दिया। लिहाजा अग्रिम कर, जीएसटी और साल अंत की मांग को लेकर बैंको का धन जुटाने का रुझान कायम रह सकता है।

नियोगी ने कहा कि मार्च में बदलते परिदृश्य को लेकर आरबीआई पर्याप्त नकदी सहायता मुहैया कराने के लिए अपने नजरिये में बदलाव कर सकता है। आरबीआई के अनुसार अल्पावधि के एक अन्य तरीके वाणिज्यिक पत्र से धन जुटाना भी बढ़ा है।

यह 15 जनवरी, 2024 के पखवाड़े में 34,493 करोड़ रुपये था जबकि 31 जनवरी, 2024 के पखवाड़े की समाप्ति पर 53,532 करोड रुपये था और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में 57,900 करोड़ रुपये था। जमा प्रमाणपत्र की ब्याज दरों का बढ़ना भी यह इंगित करता है कि धन की मांग बढ़ गई है।

जमा प्रमाणपत्रों के लिए ब्याज दर का दायरा भी बढ़ा और यह 26 जनवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में 7.07-8.02 फीसदी से बढ़कर 23 फरवरी, 2024 को समाप्त हुए पखवाड़े में 7.17-8.22 फीसदी हो गया।

जन स्मॉल फाइनैंस बैंक के ट्रेजरी व कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि बैंक इस महीने नकदी पर दबाव रहने के कारण बड़े स्तर पर सीडी आदि से धन जुटाएंगे। अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ऋणदाता मौके को भुना रहे हैं।

First Published - March 5, 2024 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट