facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

Bank of India Q3 Results: मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Last Updated- January 17, 2023 | 4:51 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ
Creative Commons license

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2022-23) की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

मुंबई के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,027 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की कुल आय भी अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में बढ़कर 14,159.60 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 11,211.14 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 64 फीसदी बढ़कर 5,596 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3,408 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 74 फीसदी बढ़कर 3,652 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,096 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ तिमाही में दोगुने से ज्यादा

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 दिसंबर तक घटकर 7.66 फीसदी रहीं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10.46 थीं। वहीं शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.61 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.66 फीसदी था।

First Published - January 17, 2023 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट