facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ तिमाही में दोगुने से ज्यादा

सरकारी हिस्सा घटाने के लिए क्यूआईपी के जरिये चौथी तिमाही में 5 फीसदी हिस्सा बेचने पर विचार

Last Updated- January 16, 2023 | 11:21 PM IST
Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: Net profit increased by 47 percent, the bank got interest of Rs 5,875 crore Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: 47 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बैंक को मिला 5,875 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट
Creative Commons license

Bank of Maharashtra का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 138.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 775.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी से बैंक के लाभ को सहारा मिला। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध‍ लाभ 324.63 करोड़ रुपये रहा था जबकि वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 535.06 करोड़ रुपये। बैंक का शेयर आज बीएसई पर 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 33.05 रुपये पर बंद हुआ।

बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ ए एस राजीव ने कहा, सरकारी हिस्सेदारी मौजूदा 91 फीसदी है, जिसमें से 5 फीसदी की बिक्री के लिए बैंक चौथी तिमाही में क्यूआईपी ला सकता है। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 17.53 फीसदी रहा। बैंक की शुद्ध‍ ब्याज तीसरी तिमाही में आय सालाना आधार पर 29.65 फीसदी की बढ़त के साथ 1,980 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 3.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.11 फीसदी और दूसरी तिमाही में 3.55 फीसदी रहा था। बैंक के एमडी ने कहा, मौजूदा तिमाही में बैंक का मार्जिन 3.5 से 3.75 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: HDFC Merger: रिजर्व बैंक से अब तक कोई जवाब नहीं

बैंक की गैर-ब्याज आय इस अवधि में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 641 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सितंबर 2022 की तिमाही में यह 502 करोड़ रुपये रही थी।

First Published - January 16, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट