facebookmetapixel
चीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसलाIvalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ तिमाही में दोगुने से ज्यादा

सरकारी हिस्सा घटाने के लिए क्यूआईपी के जरिये चौथी तिमाही में 5 फीसदी हिस्सा बेचने पर विचार

Last Updated- January 16, 2023 | 11:21 PM IST
Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: Net profit increased by 47 percent, the bank got interest of Rs 5,875 crore Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: 47 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बैंक को मिला 5,875 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट
Creative Commons license

Bank of Maharashtra का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 138.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 775.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी से बैंक के लाभ को सहारा मिला। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध‍ लाभ 324.63 करोड़ रुपये रहा था जबकि वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 535.06 करोड़ रुपये। बैंक का शेयर आज बीएसई पर 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 33.05 रुपये पर बंद हुआ।

बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ ए एस राजीव ने कहा, सरकारी हिस्सेदारी मौजूदा 91 फीसदी है, जिसमें से 5 फीसदी की बिक्री के लिए बैंक चौथी तिमाही में क्यूआईपी ला सकता है। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 17.53 फीसदी रहा। बैंक की शुद्ध‍ ब्याज तीसरी तिमाही में आय सालाना आधार पर 29.65 फीसदी की बढ़त के साथ 1,980 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 3.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.11 फीसदी और दूसरी तिमाही में 3.55 फीसदी रहा था। बैंक के एमडी ने कहा, मौजूदा तिमाही में बैंक का मार्जिन 3.5 से 3.75 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: HDFC Merger: रिजर्व बैंक से अब तक कोई जवाब नहीं

बैंक की गैर-ब्याज आय इस अवधि में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 641 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सितंबर 2022 की तिमाही में यह 502 करोड़ रुपये रही थी।

First Published - January 16, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट