सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 75 फीसदी के उछाल के साथ 3,853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय भी तीसरी तिमाही में 20,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 दिसंबर, 2022 तक घटकर 4.53 फीसदी रह गईं। 31 दिसंबर, 2021 तक यह 7.25 फीसदी थीं। वहीं इस दौरान बैंक का शुद्ध NPA भी 2.25 फीसदी से घटकर 0.99 फीसदी रह गया।
यह भी पढ़ें: HDFC Q3 Results : नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 7,078 करोड़ रुपये पर
इसके चलते बैंक का प्रावधान (कर के अलावा) और अन्य आकस्मिक खर्च घटकर 2,404 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 2,507 करोड़ रुपये था।