Bajaj Finserv Q1 Results 2025: बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल कंपनी बजाज फिनसर्व ने आज वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम (Bajaj Finserv Q1 Results 2025) जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट मुनाफा (Bajaj Finserv Q1 net profit) 10 फीसदी बढ़कर 2,137.70 करोड़ रुपये हो गया।
जबकि, एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में बजाज फिनसर्व का नेट मुनाफा 1,942.63 करोड़ रुपये रहा था।
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (BFL) ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में कंपनी की कुल आय (Total income) 35.22 फीसदी बढ़कर 31,480.14 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 23,280 करोड़ रुपये रही थी।
फाइनेंशियल कंपनी ने बताया कि इस तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च (total expenditure) 25,514.14 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,157.41 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने अपने कुल खर्च में 40.51 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का कर्मचारियों पर खर्च जून तिमाही में 2,894.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,440.56 करोड़ रुपये रहा था।
बजाज फिनसर्व की एसेट क्वालिटी में भी इस तिमाही में सुधार कम देखने को मिला है। कंपनी का ग्रॉस NPA (GNPA) घटकर 1.06% हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1.09% थी। मगर इसका नेट NPA (net NPA) पिछले साल के 0.39% के मुकाबले बढ़कर 0.47% हो गया।
जून तिमाही में बजाज फिनसर्व की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) 12,053 करोड़ रुपये आंकी गई। BFL ने Q1 FY25 में 44.7 करोड़ की ग्राहक फ्रेंचाइजी में बढ़ोतरी और 1.097 करोड़ बुक किए गए नए लोन की संख्या दर्ज की।
कंपनी ने कहा कि BFS अपने उभरते बिजनेस को लगातार बढ़ा रही है जिसमें बजाज फिरिसर्व हेल्थ (Bajaj Firiserv Health), बजाज फिनसर्व डायरेक्ट (Bajaj Finserv Direct) बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Asset Management) और बजाज फिनसर्व वेंचर्स ( Bajaj Finserv Ventures) शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इन बिजनेस से घाटा बढ़ा है लेकिन योजना के अनुसार है।
कंपनी ने कहा कि बजाज फिनसर्व हेल्थ ने जरूरी मंजूरी प्राप्त होने के बाद TPA सहित विडाल हेल्थकेयर (Vidal Healthcare) की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है।
बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज रिजल्ट के बाद भी गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व की शेयर प्राइस (Bajaj Finserv Share Price) 2.03% की गिरावट के साथ 1585 रुपये पर क्लोज हो गई। जबकि, आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 1562.70 के लो लेवल तक चले गए थे।