जैसे ही बाजार लगातार दूसरे सप्ताह अधिकतम अंकों पर बंद हुआ, इस दौरान हमारे फंड प्रबंधक अपने पोर्टफोलियो को फिर से बनाने और सहेजने में जुट गए।
इस दौरान उन्होंने कुल 56 सौदे हुए। इनमें करीब 36 सौदों में बिकवाली शामिल है। जहां सदानंद शेट्टी ने सबसे अधिक 26 सौदे कर बेहतर कारोबार किया वहीं कश्यप पुजारा ने सबसे कम यानी केवल चार सौदे ही किए। हालांकि पिछले सप्ताह बीएसई 200 केबेंचमार्क सूचकांक में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन इसके बावजूद 1 सितंबर 2008 को स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरूआत केबाद से सूचकांक अभी भी 33.5 प्रतिशत नीचे है।
अमर अंबानी का पोर्टफोलियो पिछले सप्ताह के 0.51 प्रतिशत की तुलना में 2.14 प्रतिशत ऊपर है। आनंद अग्रवाल और सदानंद शेट्टी दोनों का पोर्टफोलियो सप्ताह दर सप्ताह केहिसाब से क्रमश:16.02 प्रतिशत और 8.94 प्रतिशत की दर से ऊपर चढ़ता दिखाई दिया। हालांकि कश्यप पुजारा कीनेटवर्थ में एक सप्ताह पहले के 18.25 प्रतिशत की तुलना में मामूली गिरावट आई और यह 17.92 प्रतिशत के स्तर पर रही।
कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा ने अपने किए गए पांच सौदों में से अधिकांश हिस्सा रिलायंस के शेयरों का बेचा जिससे उन्हें घाटा उठाना पडा। पिछले सप्ताह तक प्रति शेयर 1,640.73 रुपये के हिसाब से रिलायंस की पुजारा में हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से ऊपर रही। पुजारा ने अपने पास के 150 शेयरों में से 100 शेयरों को औसतन 1,448 रुपये में बेचा जिससे कि उन्हें11.74 प्रतिशत की हानि उठानी पड़ी।
फिलहाल इनकेपोर्टफोलियो में स्टरलाइट की हिस्सेदारी सबसे अधिक है और इसकेबाद रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक का नंबर आता है। पुजारा की नेट वर्थ 8.17 लाख रुपये है जिसमें 5.26 लाख नकद और 18.25 प्रतिशत का घाटा शामिल है।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल के पोर्टफोलियो में 3.73 प्रतिशत का सुधार देखने को मिला। हालांकि जेट एअरवेज और रिलायंस कम्युनिकेशन्स की हिस्सेदारी इनकी टॉप होल्डिंगस के रुप में बनी हुई है। इसके अलावा सुजलॉल एनर्जी, आईसीआईसीआई बैंक और भेल के शेयर उनके पोर्टफोलियो में है जो उनकी नेटवर्थ का करीब 5 प्रतिशत है।
इनके नेट वर्थ में सुधार की प्रमुख वजह सुजलॉन एनर्जी रही जिसके शेयरों ने उन्हें अब तक 23 प्रतिशत से अधिक का बेहतर रिटर्न दिया है। अग्रवाल की कुल नेटवर्थ सप्ताह के अंत में 8.40 लाख रुपए रही जिसमें 5 लाख नकद और 16.02 प्रतिशत का रिटर्न शामिल है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
पिछले सप्ताह सदानंद शेट्टी की नेटवर्थ में भी 2 प्रतिशत का सुधार देखा गया। शेट्टी ने जिन 36 सौदों को किया,उनमं से केवल छह ही खरीद के थे। उनहोंने सारा ध्यान मुनाफा कमाने पर लगाया। इसका उन्हें फायदा भी हुआ और उनके कैश में 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शेट्टी ने भारती एयरटेल में अधिकतम मुनाफा बुक किया। उनकी कुल नेटवर्थ 9.11 लाख के आसपास है जिसमें कि 6.76 लाख कैश और 8.94 प्रतिशत का घाटा शामिल है।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में पूरी तरह बदलाव किया और नए पोर्टफोलियो बनाया है। अपने पुराने पोर्टफोलियो में अंबानी ने रिलायंस में निवेश कर 40.5 प्रतिशत का मुनाफा अर्जित किया जबकि यूनियन बैंक और भारती एयरटेल से क्रमश: 17 प्रतिशत का मुनाफा अर्जित किया।
टेक महिंद्रा से भी अंबानी को 5 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा प्राप्त हुआ। उनका नया पोर्टफोलियो पूंजीगत वस्तुओं और विनिर्माण का सम्मिश्रण है। उनके पोर्टफोलियो में सबसे अधिक हिस्सेदारी 6.19 प्रतिशत केसाथ भेल की है जबकि 1.68 प्रतिशत केसाथ टाटा स्टील की सबसे कम हिस्सेदारी है।