facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मैसूर के राजा यदुवीर वाडियार कौन हैं?

31 वर्षीय यदुवीर ने अमेरिका में शिक्षा प्राप्त की है।

Last Updated- March 14, 2024 | 8:52 AM IST
YKC Wadiyar- यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार
© Twitter

यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार, जो मैसूर के प्रसिद्ध वाडियार राजवंश के 27वें ‘राजा’ हैं, उन्होंने चुनावी राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें मैसूर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

31 वर्षीय यदुवीर ने अमेरिका में शिक्षा प्राप्त की है। 28 मई, 2015 को उन्हें पूर्ववर्ती मैसूर शाही परिवार के प्रमुख के रूप में ताज पहनाया गया था। यह पहली बार है जब यदुवीर किसी चुनाव में उतर रहे हैं। मैसूर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा को टिकट नहीं दिया गया है।

वाडियार राजवंश के अंतिम सदस्य, श्रीकांतदत्त नरसिम्हराजा वाडियार की विधवा प्रमोदा देवी वाडियार ने यदुवीर गोपाल राज उर्स को गोद लिया था क्योंकि उनके कोई संतान नहीं थी। फिर उनका नाम बदलकर यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार कर दिया गया।

यदुवीर, जिन्हें गिटार और सरस्वती वीणा बजाना पसंद है, ने अमेरिका में मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, एमहर्स्ट से अर्थशास्त्र और अंग्रेजी में बीए किया है। वह अंतिम महाराजा जयचामाराजेंद्र वाडियार की सबसे बड़ी बेटी राजकुमारी गायत्री देवी के पोते हैं।

Also Read: Lok Sabha Elections: भाजपा ने मध्य प्रदेश की बाकी पांच लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

इतिहास में रुचि रखने वाले यदुवीर टेनिस भी खेलते हैं और हॉर्स रेसिंग के शौकीन हैं।

उनकी शादी त्रिशिका कुमारी वाडियार से हुई है, जो राजस्थान के डूंगरपुर शाही परिवार से हैं। त्रिशिका के पिता हर्षवर्द्धन सिंह बीजेपी के राज्यसभा सांसद थे।

मैसूर राजघराने के लिए राजनीति कोई नई बात नहीं है। पिछले वंशज, श्रीकांतदत्त नरसिम्हराजा वाडियार ने मैसूर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया और एक बार चुनाव हारे।

श्रीकांतदत्त ज्यादातर कांग्रेस में रहे, लेकिन थोड़े समय के लिए भाजपा में भी रहे। श्रीकांतदत्त के पिता जयचामाराजेंद्र वाडियार, मैसूर के अंतिम महाराजा, स्वतंत्रता के बाद राजप्रमुख/राज्यपाल के पद पर थे।

मैसूर के शाही परिवार को पुराने मैसूर क्षेत्र (दक्षिण कर्नाटक) में आज भी बहुत सम्मान और स्नेह मिलता है। एक राजनीतिक विश्लेषक का मानना ​​है कि यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी यदुवीर पर हमला करने से हिचकिचा रही है।

First Published - March 14, 2024 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट