facebookmetapixel
Multibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी, हाजीपुर में सबसे ज्यादा वोटर

बिहार की इन पांच सीट पर कुल 95,11,186 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 49,99,627 पुरुष, 45,11,259 महिलाएं और 300 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

Last Updated- May 20, 2024 | 9:37 AM IST
LS poll

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिहार की मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट पर 95,11,186 मतदाता 80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9436 मतदान केंद्र, 11,323 बैलेट यूनिट, 11,323 कंट्रोल यूनिट, और 12,267 वीवीपैट की व्यवस्था की है।

आयोग के मुताबिक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए बिहार पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है। साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और गृहरक्षक बल को तैनात किया गया है। इन पांच सीट पर कुल 95,11,186 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 49,99,627 पुरुष, 45,11,259 महिलाएं और 300 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

आयोग के मुताबिक, पात्र मतदाताओं में 19,87,622 लोग 20 से 29 वर्ष जबकि 1,26,154 मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच हैं। आयोग ने बताया कि 82,975 दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु के 86,702 मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। इन पांच सीट में से हाजीपुर में सबसे अधिक 19,72,915 मतदाता हैं जबकि सारण में सबसे कम 18,00,790 मतदाता हैं। इन पांच सीट पर कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 74 पुरुष और छह महिलाएं हैं।

आयोग के मुताबिक, इन उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन तथा कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं।

हाजीपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का मुकाबला राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम से है। चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान ने आठ बार हाजीपुर सीट जीती थी।

वहीं सारण सीट पर राजद उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला मौजूदा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है।

मुजफ्फरपुर में मौजूदा सांसद अजय निषाद टिकट कटने पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा ने राज भूषण चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार के रूप में लड़ा था।

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली वीआईपी राज्य में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, राजद और तीन वामपंथी दल शामिल हैं। आयोग के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार हैं।

First Published - May 20, 2024 | 9:37 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट