प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल) पर ‘वोट बैंक’ की राजनीति का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ‘गुंडे’ दोषियों को बचाने के लिए संदेशखालि की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं। संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से भाजपा और प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है।
मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर और फिर हुगली में एक के बाद एक चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल) के शासन में राज्य में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘जब तक मोदी है, कोई भी सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को रद्द नहीं कर सकता।’ राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने दावा किया कि लोक सभा चुनावों में कांग्रेस को देशभर में अपने ‘शहजादे’ की उम्र से भी कम सीट मिलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53 साल के हैं।
बैरकपुर की रैली में उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की बहनों और माताओं के साथ क्या किया। तृणमूल के गुंडे अब संदेशखालि में महिलाओं को धमकी दे रहे हैं, क्योंकि मुख्य अपराधी का नाम शाहजहां शेख है। तृणमूल संदेशखालि के दोषियों को कानूनी कार्रवाई से बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। तृणमूल से डरना नहीं है।’
हुगली में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘तृणमूल संदेशखालि में हर हथकंडा अपना रही है, लेकिन संदेशखालि के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।’