facebookmetapixel
Navratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिश

PM मोदी ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- विपक्षी धर्म के आधार पर आरक्षण न देने की दें लिखित गारंटी

प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस लोक सभा में बहुमत के लिए जरूरी 272 उम्मीदवार भी मैदान में नही उतार सकी है और वह केंद्र में सरकार बनाने की बात कर रही है।

Last Updated- May 01, 2024 | 11:19 PM IST
PM Modi challenged Congress, said- opposition should give written guarantee of not giving reservation on the basis of religion PM मोदी ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- विपक्षी धर्म के आधार पर आरक्षण न देने की दें लिखित गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस को चुनौती दी कि वह और उसके सहयोगी दल लि​खित में गारंटी दें कि वे यदि सत्ता में आए तो धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण नहीं देंगे। गुजरात के बनासकांठा में रैली को संबो​धित करते हुए मोदी ने एक बार फिर आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि उनकी सरकार आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाएगी।

अपने गृह प्रदेश गुजरात में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बनासकांठा जिले के दीसा शहर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब तक वह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में हैं, तब तक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नौकरियों और शिक्षा में दिए गए आरक्षण की रक्षा की जाएगी।

भाजपा के दिग्गज नेता ने जोर देकर कहा, ‘मैं कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) के साथ-साथ उनकी पार्टी और उसके समर्थकों को चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि कभी भी धर्म के नाम पर आरक्षण का दुरुपयोग नहीं करेंगे, न ही कभी संविधान के साथ खिलवाड़ करेंगे और कभी भी धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि हम संविधान बदल देंगे। जब लोगों ने उन्हें सुनना बंद कर दिया तो वे फर्जी वीडियो प्रसारित करने लगे।

प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस लोक सभा में बहुमत के लिए जरूरी 272 उम्मीदवार भी मैदान में नही उतार सकी है और वह केंद्र में सरकार बनाने की बात कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा कि क्या वह अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाएंगे।

First Published - May 1, 2024 | 11:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट