facebookmetapixel
ब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिल

Interview: बाजार को दिसंबर से ही लोकसभा चुनाव में NDA की जीत का भरोसा, Julius Baer के मिलिंद मुछला ने दिया बयान

सरकार का आर्थिक वृद्धि का एजेंडा घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचे का विकास और खर्च करने योग्त पर्याप्य आय/खपत में सुधार जैसे तीन स्तंभों पर आधारित है।

Last Updated- March 18, 2024 | 10:15 PM IST
Interview: The market is confident of the victory of BJP led NDA since December, MILIND MUCHHALA of Julius Baer gave a statement Interview: बाजार को दिसंबर से ही BJP के नेतृत्व वाले NDA की जीत का भरोसा, Julius Baer के MILIND MUCHHALA ने दिया बयान
MILIND MUCHHALA, executive director, Julius Baer India

बाजार के लिए यह पखवाड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जूलियस बेयर के प्रबंध निदेशक मिलिंद मुछला ने पुनीत वाधवा के साथ बातचीत में कहा कि वह स्मॉल और मिडकैप खंड के लिए सकारात्मक बने हुए हैं। मुख्य अंशः

आपको लगता है कि बाजार आगामी लोक सभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत को खारिज कर रहा है?

दिसंबर 2023 में कुछ राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों में राजग की जीत के बाद से ही बाजार ने लोक सभा चुनाव के लिए ऐसा अनुमान लगाना शुरू कर दिया था। इसलिए, सरकार तीसरी बार आएगी या नहीं इसके बजाय सीटों की संख्या क्या रहेगी इस पर अधिक चर्चा हो रही है। वास्तव में बीते कुछ महीनों के दौरान जो कुछ भी हुआ (अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन, विपक्षी गठबंधन का कमजोर होना) उसके बाद उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।

अगली सरकार की नीतियों के संबंध में आप क्या सोचते हैं?

वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जून/जुलाई में पेश हो सकता है। निश्चित रूप से इसमें कुछ ऐसा होगा जिस पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। हालांकि, फरवरी में पेश अंतरिम बजट में इसकी कुछ झलक दिख गई है। सरकार ने स्पष्ट रूप से गुणवत्ता व्यय, पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचे के एजेंडे को जारी रखते हुए राजकोषीय अनुशासन पर अपना ध्यान केंद्रित रखा है। मगर अंततः बाजार की दिशा अगले कुछ महीनों में वृहद आर्थिक माहौल और कंपनियों के आय की गति पर आधारित रहेगी।

किन क्षेत्रों को प्राथमिकता मिलेगी?

सरकार का आर्थिक वृद्धि का एजेंडा घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचे का विकास और खर्च करने योग्त पर्याप्य आय/खपत में सुधार जैसे तीन स्तंभों पर आधारित है। वित्त वर्ष 2025 के लिए पूर्ण बजट इस एजेंडे को बढ़ावा देने वाली हो सकती है। इसमें बेहतर राजकोषीय संतुलन दर्ज करने और उच्च सामाजिक खर्च के लिए जगह बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। साथ ही यह उपभोग में सुधार के लिए मध्यम वर्ग और ग्रामीण इलाकों के लिए कुछ रियायतें भी दे सकता है।

क्या यह मिड-स्मॉल कैप में भी निवेश का बेहतर समय हो सकता है?

हम बीते कुछ महीनों से स्मॉल कैप (खासकर एसएमई खंड) और मिडकैप (एसएमआईडी) क्षेत्र को लेकर आशंकित रहे हैं। एसएमआईडी ने अब अपने लार्ज कैप के मुकाबले काफी प्रीमियम पर कारोबार करना शुरू कर दिया है, जिससे कुछ परेशानियां पैदा हो रही है। हम एसएमआईडी क्षेत्र में कुछ लाभ कम करते हुए लार्जकैप एक्सपोजर बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं।

First Published - March 18, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट