facebookmetapixel
सी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लाया

लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी किया घोषणापत्र, अखिलेश यादव ने कहा- किसानों को देंगे मुफ्त आटा, डेटा, लोन माफी और पेंशन

कांग्रेस की तर्ज पर सपा ने अपने घोषणा पत्र में 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराने और इसके आधार पर 2029 तक सभी को न्याय व हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की बात कही है।

Last Updated- April 10, 2024 | 6:42 PM IST
SP Chief Akhilesh Promised free Atta-Data, farm loan waiver, pension to farmers in poll manifesto लोकसभा चुनाव: सपा ने किया घोषणापत्र का ऐलान, अखिलेश यादव ने कहा- किसानों को देंगे मुफ्त आटा, डेटा, लोन माफी और पेंशन

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस के न्याय व अधिकार सहित कई गारंटियों को शामिल किया है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में सपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर मुफ्त राशन में गेंहू की जगह आटा और हर राशनकार्ड धारक परिवार को फ्री डाटा देने का वादा किया है।

पार्टी ने वैश्विक व्यापार में हिस्सेदारी दोगुना करने, AI देश को अग्रणी बनाने के साथ ही सूक्ष्म उद्यमों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। कांग्रेस की तर्ज पर सपा ने अपने घोषणा पत्र में 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराने और इसके आधार पर 2029 तक सभी को न्याय व हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की बात कही है।

सपा ने अपने घोषणापत्र को जनता का मांग पत्र का नाम देते हुए सत्ता में आने के एक साल के भीतर अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्गों के सभी खाली पड़े सरकारी पद भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का वादा किया है।

दूध सहित सभी फसलों पर स्वामीनाथन फार्मूले के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और इसकी कानूनी गारंटी देने की बात घोषणापत्र में कही गई है।

भूमिहीन, किरायेदार, छोटे व सीमांत किसानों को हर महीने 5000 रुपये पेंशन का वादा सपा ने किया है। कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ते हुए सपा ने अपने घोषणापत्र में न्यूनतम मजदूरी की दर 450 रुपये प्रतिदिन करने की बात कही है।

किसानों के लिए वादों की भरमार करते हुए सभी कृषि ऋण माफ करने, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, छोटे व सीमांत किसानों को पेंशन देने और एमएसपी की गारंटी देने की बात कही गयी है।

सपा ने अपने घोषणापत्र में लोगों को मुफ्त राशन में गेंहू की जगह आटा देने का वादा किया है। इसका कहना है कि इसके लिए मंडियों के पास ही प्लांट लगाए जाएंगे जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

इसके अलावा सपा ने हर राशन कार्ड धारक परिवार को हर महीने 500 रुपये का मोबाइल डाटा मुफ्त दिए जाने का वादा किया है। सपा मुखिया ने कहा कि इस काम से देश में डिजिटल डिवाइड खत्म होगा।

पार्टी ने 2029 तक भूख और गरीबी से मुक्ति की भी बात अपने घोषणा पत्र में की है। रिक्त पड़ी सभी सरकारी नौकरियों को भरने के साथ ही सपा ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया है।

सपा ने भी कांग्रेस की तरह सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना को बंद करने व पहले कि तरह नियमित भर्ती शुरु करने की बात कही है। सरकार बनते ही संसद के पहले ही सत्र में मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम 2024 लाने का वादा सपा ने किया है।

राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने, मिशन रोजगार स्थापित करने के साथ ही पूरे देश में युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना लागू करने की बात सपा के घोषणा पत्र में कही गयी है। सपा ने पेपर लीक और सरकारी भर्तियों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का भी वादा किया है।

सपा ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना को पैरा मिलिट्री सहित सभी के लिए फिर से बहाल करने का वादा किया है। असंगठित क्षेत्र के कुशल व अकुशल मजदूरों को हर महीने 500 रुपये श्रमिक सम्मान निधि देने की बात कही है।

इसके अलावा सपा ने कांग्रेस के गिग वर्कर को लुभाने के वादे की तर्ज पर सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा व 5000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन देने की बात कही है।

सपा ने महिलाओं को केजी से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा के साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं को 3000 रुपये की पेंशन देने का वादा किया है।

First Published - April 10, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट