facebookmetapixel
10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25,120 के पार; BEL 3% से ज्यादा उछला50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरत

Lok Sabha Election 2024: सड़कों से ज्यादा चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर, क्रिएटर्स काट रहे चांदी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेवा देने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय एक कैमरामैन को हर दिन औसतन 5,000 रुपये दिये जा रहे हैं, जबकि आम दिनों में 3,000 रुपये ही मिलते हैं।

Last Updated- April 11, 2024 | 11:33 PM IST
Lok Sabha Election 2024: More election campaigning on social media than on streets Lok Sabha Election 2024: सड़कों से ज्यादा चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर

कोई दौर था, जब सड़कें, गलियां और दीवारें चुनावी पोस्टरों, बैनरों और झंडों से पटी रहती थीं। मगर अब यह बीते कल की बात होती जा रही है। चुनाव आयोग की सख्ती और तकनीक की छलांग के कारण प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि फेसबुक, एक्स और दूसरे प्लेटफॉर्मों पर वीडियो, मीम्स और कार्टून के जरिये मत बटोरने की होड़ लगी है।

पिछले कुछ चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका देखकर राजनीतिक पार्टियां इसका जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। बड़ी पार्टियों के तो आईटी प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया सेल बन गए हैं। उम्मीदवार भी पेशेवरों की मदद ले रहे हैं, जिस कारण वीडियो एडिटर, कंटेंट राइटर, मिमिक्री कलाकार और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) मैनेजरों की मांग बढ़ गई है। इस बार पॉलिटिकल इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें अपनी खूबियां बताने की जगह विपक्षी की खामियां बताने पर ज्यादा जोर है। इसीलिए सोशल मीडिया पर काम करने वाले भी चांदी काट रहे होंगे।

क्रिएटर्स ग्राफी के प्रोपराइटर प्रवीण सिंह बताते हैं कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही उनकी टीम सब उम्मीदवारों को कुछ अलग देने और कैमरे की कलाकारी के जरिये भीड़ दिखाने में जुटी है। चुनावी रैली के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए 30 से 90 सेकंड के क्लिप फौरन तैयार करने की ऐसी मांग आती है कि सांस लेने की भी फुरसत नहीं मिलती।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेवा देने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय एक कैमरामैन को हर दिन औसतन 5,000 रुपये दिये जा रहे हैं, जबकि आम दिनों में 3,000 रुपये ही मिलते हैं। एक क्लिप की एडिटिंग के लिए अब 1,500 रुपये की जगह 3,000 रुपये लिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर क्लिप या पोस्ट ऊपर दिखाने के बदले एसईओ मैनेजर 3 से 8 लाख रुपये महीने तक ले रहा है।

सोशल मीडिया विश्लेषक संतोष शेट्टी कहते हैं कि इस बार सोशल मीडिया पर चर्चित रहने के लिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का जमकर इस्तेमाल हो रहा है, जो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप वाले वीडियो वायरल करते हैं। इन वीडिये पर व्यू, लाइक और कमेंट की संख्या के हिसाब से उन्हें भुगतान भी किया जा रहा है।

एक औसत इन्फ्लुएंसर को 80-90 हजार रुपये महीने मिल रहे हैं। क्षेत्रीय भाषा पर पोस्ट और उसी भाषा में जवाब देने के लिए भी भुगतान किया जा रहा है। चुनाव आयोग भी सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और लिंक्डइन समेत सभी प्रमुख प्लेटफॉर्मों पर उसकी मौजूदगी है, जिनके जरिये वह युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है।

First Published - April 11, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट