facebookmetapixel
सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा

BJP Manifesto 2024: बुलेट ट्रेन से लेकर ग्राम सड़क तक भाजपा का जाल बिछाने का इरादा

भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया है कि यात्रियों को लाने-ले जाने की क्षमता में 2030 तक विस्तार किया जाएगा और इससे वेटिंग लिस्ट उल्लेखनीय रूप से कम हो जाएगी।

Last Updated- April 14, 2024 | 10:28 PM IST
BJP promises to go full throttle on road, rail expansion BJP Manifesto 2024: बुलेट ट्रेन से ग्राम सड़क तक, भाजपा का जाल बिछाने का इरादा

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धताओं में कई बुनियादी ढांचा पहल का वादा किया है। इनमें से कई योजनाओं पर पहले से काम चल रहा है। भाजपा ने कहा, ‘हम पहले बुलेट ट्रेन गलियारे का निर्माण कर रहे हैं। इससे मिले अब तक के अनुभव से हम उत्तर, दक्षिण व पूर्वी भारत में बुलेट ट्रेन गलियारों की व्यवहार्यता के अध्ययन की पहल करेंगे।’

अभी बन रहे 508 किलोमीटर लंबे गलियारे को 1.08 लाख करोड़ रुपये की लागत से 2022 में पूरा किया जाना था, लेकिन उम्मीद है कि इसमें कम से कम 6 साल की देरी होगी, जिसकी वजह राजनीतिक मतभेद और तकनीकी देरी है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि नए बुलेट ट्रेन गलियारे भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किए जा सकते हैं। बहरहाल 7 बुलेट ट्रेन गलियारों का व्यवहार्यता अध्ययन 2 साल से ज्यादा समय से चल रहा है और उनमें से कुछ का काम पूरा भी हो चुका है।

साल 2022 में केंद्र ने संसद में कहा था कि 7 गलियारों- दिल्ली-वाराणसी (813 किलोमीटर), दिल्ली-अहमदाबाद (878 किलोमीटर), मुंबई-नागपुर (765 किलोमीटर), मुंबई-हैदराबाद (671 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलूरु-मैसूर (435 किलोमीटर), दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर (459 किलोमीटर), वाराणसी-हावड़ा (760 किलोमीटर) पर अभी विचार चल रहा है।

घोषणापत्र में कहा गया है कि यात्रियों को लाने-ले जाने की क्षमता में 2030 तक विस्तार किया जाएगा और इससे वेटिंग लिस्ट उल्लेखनीय रूप से कम हो जाएगी।

कोविड-19 से ही रेल मंत्रालय कई लाख करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रहा है, ताकि रेल पटरियों पर कंजेशन की स्थिति खत्म की जा सके, जिससे सुरक्षा संबंधी विफलताएं भी सामने आई हैं। केंद्र सरकार रेल ट्रैक बनाने के साथ नया बुनियादी ढांचा भी तैयार कर रही है, जिससे कोयले की बढ़ती मांग पूरी की जा सके।

भाजपा ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, नमो भारत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर, अत्याधुनिक स्लीपर कोच ट्रेन अमृत भारत का भी वादा किया है।

हर वित्त वर्ष में 10,000 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के बाद भाजपा ने अब गांवों को जोड़ने के लिए ग्राम सड़क योजना का वादा किया है।

भाजपा ने कहा, ‘हम 15,000 किलोमीटर एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवेज के माध्यम से आधुनिक सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करेंगे। हम प्रमुख बड़े शहरों में रिंग रोड बनाएंगे और शहरों को जाम से मुक्त कर आवाजाही दुरुस्त करेंगे।’

First Published - April 14, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट