facebookmetapixel
PMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहर

गठबंधन धर्म की खातिर कांग्रेस को दे रहे एक सीट: AAP

Lok Sabha Election 2024: AAP ने यह प्रस्ताव भी रखा कि कांग्रेस गुजरात की 26 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़े तथा शेष आठ सीटें उसके लिए छोड़ दे।

Last Updated- February 13, 2024 | 11:31 PM IST
Alliance is giving one seat to Congress for the sake of religion: AAP गठबंधन धर्म की खातिर कांग्रेस को दे रहे एक सीट: AAP

आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह सीट साझेदारी को लेकर बातचीत में देरी कर रही है। पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह कांग्रेस को एक सीट की पेशकश करती है। इससे संकेत मिलता है कि इंडिया गठबंधन में और टूट हो सकती है।

आप ने यह प्रस्ताव भी रखा कि कांग्रेस गुजरात की 26 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़े तथा शेष आठ सीटें उसके लिए छोड़ दे। पार्टी ने भरूच सीट से कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ( दिवंगत अहमद पटेल की बेटी) का दावा नकार दिया। पार्टी ने भरूच समेत गुजरात की दो सीटों से उम्मीदवार भी घोषित कर दिए।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि सीट साझेदारी का फैसला ‘संवाददाता सम्मेलनों’ में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पांच सीटों पर दूसरे स्थान पर थे।

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री आगामी 17 फरवरी को अदालत में पेशी के चलते दबाव में थे। तीन फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि आप प्रमुख ने समन का पालन नहीं किया और जांच में शामिल नहीं हुए।

केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ होनी है। आप ने गोवा के बनाउलिम क्षेत्र के विधायक वेंजी विएगस को दक्षिण गोवा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इससे पहले पार्टी असम से तीन उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मंगलवार को उसने कांग्रेस से गुजारिश की कि उसकी मांग का ध्यान रखा जाए।

कांग्रेस और आप पहले ही पंजाब की 13 सीटों के लिए गठबंधन से इनकार कर चुकी हैं। आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी इंडिया गठबंधन को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन कांग्रेस आगामी लोक सभा चुनाव के लिए तैयार नहीं दिख रही है। आप ने कहा कि गुजरात और दिल्ली में और प्रत्याशित घोषित करने के पहले कांग्रेस की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करेगी।

पाठक ने कहा कि सीट साझेदारी को लेकर आठ और 12 जनवरी को आप और कांग्रेस की दो आधिकारिक बैठक हो चुकी हैं लेकिन कांग्रेस की प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वार्ताकारों ने कहा कि पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त है इसलिए देरी हो रही है।

First Published - February 13, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट