facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

जेडीएस ने कथित सेक्स स्कैंडल में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित किया; हुबली में राजनीतिक उथल-पुथल

राजनीतिक घमासान के बाद पार्टी की कार्रवाई, कई कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

Last Updated- April 30, 2024 | 9:51 PM IST
Prajwal Revanna

जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित सेक्स स्कैंडल में संलिप्तता के लिए हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लोक सभा चुनाव के बीच मामले को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बाद हुबली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही उन पर कार्रवाई की गई।

रेवन्ना देवेगौड़ा के पोते हैं। इस मामले में कांग्रेस ने मंगलवार को आक्रामक प्रदर्शन किया। पुलिस ने पार्टी के 11 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। महिला आयोग ने कर्नाटक पुलिस से मामले में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। निलंबन आदेश में कहा गया है, ‘हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।’

मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किए जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है कि मामले को देखते हुए और अनुशासन के उल्लंघन एवं दंड के लिए जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया। हासन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जदएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल (33) एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं। प्रज्वल के चाचा एच.डी. कुमारस्वामी जदएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं। हासन में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।

कोर कमेटी की बैठक के बाद हुबली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए समिति के प्रमुख और विधायक जी.टी. देवेगौड़ा ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों के संबंध में कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जिसका हम स्वागत करते हैं। चूंकि जांच जारी है और रिपोर्ट आना अभी बाकी है, इसलिए हमने प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने व जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है।’

इस बीच, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद मंगलवार को सतारूढ़ पार्टी के 11 कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डेनिसन्स होटल के सामने प्रदर्शन किया, जहां जद (एस) पार्टी की कोर-कमेटी की बैठक हो रही थी।

दूसरी ओर, कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा ने लोक सभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल’ के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा से आग्रह किया कि आयोग सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए।

अलका ने रेखा शर्मा को पत्र लिखकर इस मामले में आयोग को विवरण भी दिया है और इसे महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध का मामला बताया है। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग रेवन्ना की संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कर्नाटक पुलिस से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

First Published - April 30, 2024 | 9:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट