facebookmetapixel
NSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत

चुनाव आयोग ने बंगाल के DGP, 6 राज्यों के होम सेक्रेटरी को हटाने का दिया आदेश; लोकसभा चुनाव से पहले करना चाहता है ये काम

चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का ट्रांसफर करे जो तीन साल पूरा कर चुके हैं या होम डिस्ट्रिक्ट में तैनात हैं।

Last Updated- March 18, 2024 | 5:01 PM IST
आचार संहिता की चुनौती, Editorial: Challenge of code of conduct

भारत की आजादी के बाद से दूसरा सबसे बड़ा चुनावी कार्यक्रम कराने जा रहे चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन से पहले ही एक बड़ी एक्शन ले लिया है। चुनाव आयोग ने आज एक आदेश जारी करते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों (Home Secretaries) को हटाने का ऐलान कर दिया। ये होम सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात के हैं।

यह जानकारी मीडिया सूत्रों ने दी। उनका मानना है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भारी प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकता है।

हटाए गए होम सेक्रेटरी में कौन-कौन शामिल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में संजय प्रसाद होम सेक्रेटरी थे। वह 2022 से इस पद पर बने हुए हैं। माना जाता है कि संजय प्रसाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी हैं। वहीं उत्तराखंड में शैलेश बगौली इस पद पर तैनात थे। वह सीएम धामी के सचिव का भी दायित्व संभाल रहे हैं।

हटाए गए पश्चिम बंगाल के DGP

चुनाव आयोग का एक्शन यहीं तक नहीं रुका रहा। उसने पश्चिम बंगाल के पुलिस मगानिदेशक (DGP) को हटाने का भी आदेश दे दिया साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिवों को हटा दिया गया।

हालांकि, चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद बंगाल सरकार ने IPS अधिकारी विवेक सहाय (IPS officer Vivek Sahay) के नया DSP नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का ट्रांसफर करे जो पद पर तीन साल पूरा कर चुके हैं या अपने होम डिस्ट्रिक्ट में तैनात हैं। चुनाव आयोग ऐसा लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर कर रहा है।

क्या है अधिकारियों को हटाने की वजह

चुनाव आयोग ऐसा लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर कर रहा है, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

हटाए गए BMC के कई अधिकारी

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के कुछ दिनों ही चुनाव आयोग ने बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त (commissioner) इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों (Additional Commissioner) और उपायुक्तों को हटाने का भी आदेश दिया।

रिपोर्ट में बताया गया कि हटाए गए ये अधिकारी कुछ नगर निगम आयुक्तों (Municipal Commissioner), अतिरिक्त आयुक्तों (additional commissioner) और उपायुक्तों (deputy commissioner) के संबंध में निर्देशों का पालन नहीं किया था। जिसे लेकर चुनाव आयोग काफी नाखुश नजर आया।

आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) को सोमवार यानी आज शाम छह बजे तक रिपोर्ट देने के निर्देश के साथ ही BMC के आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्तों एवं उपायुक्तों का ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को यह भी कहा है कि महाराष्ट्र में समान रूप से पोस्टेड सभी नगर निगम आयुक्तों और अन्य निगमों के अतिरिक्त आयुक्तों या उपायुक्तों का ट्रांसफर किया जाए।

यह आदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के बीच सोमवार को यहां हुई बैठक के बाद आया है।

दूसरा सबसे लंबा चलने वाला लोकसभा चुनाव होगा 2024

19 अप्रैल को शुरू हो रहा लोकसभा चुनाव आजादी के बाद से दूसरा सबसे लंबा चलने वाला चुनाव होगा। सात चरणों में हो रहा यह चुनाव वर्ष 1951-52 के बाद यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला चुनावी है। उस समय पूरी चुनावी प्रक्रिया चार महीने तक चली थी। 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 81 दिन में पूरी होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार 2024 में पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 89 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटों पर और चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर वोट पड़ेंगे। पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर तो छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर मतदान होगा। अंतिम चरण में 1 जून को 57 सीटों पर लोग मताधिकार के जरिए जनप्रतिनिधि चुनेंगे।

First Published - March 18, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट