facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाया पर राहत या जोखिम: टेलीकॉम सेक्टर के लिए वरदान या संकट?राज्यों की वित्तीय अनुशासन पर चुनावी मुफ्त योजनाओं का बढ़ता असरDelhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 10 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

जुलाई में भारत के विनिर्माण PMI में मामूली गिरावट, लेकिन नई नौकरियों और निर्यात में तेजी

एचएसबीसी भारत विनिर्माण पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) जुलाई में 58.1 पर आ गया जो कि जून में 58.3 पर था।

Last Updated- August 01, 2024 | 11:30 PM IST
इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा कंपनियों में बढ़ेगा पूंजीगत खर्च , Employment focus to drive capex push for engineering, infra firms

भारत के विनिर्माण पीएमआई में जुलाई में कुछ नरमी आई है। एक निजी एजेंसी के गुरुवार को जारी सर्वेक्षण के अनुसार नए ऑर्डर की मांग और आउटपुट में कम बढ़त के कारण विनिर्माण पीएमआई पर प्रतिकूल असर पड़ा। एचएसबीसी भारत विनिर्माण पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) जुलाई में 58.1 पर आ गया जो कि जून में 58.3 पर था। इस सूचकांक का संकलन एसऐंडपी ग्लोबल ने किया है।

हालांकि यह सूचकांक जुलाई 2021 के बाद से ही लगातार 50 के अंक के स्तर के ऊपर बना हुआ है। इस सूचकांक के 50 से ऊपर रहने का मतलब वृदि्ध ही होती है और अगर सूचकांक 50 से नीचे हो तो ही यह माना जाएगा कि विनिर्माण में गिरावट आई है।

हालांकि भारतीय विनिर्माताओं की अंतरराष्ट्रीय बिक्री बीते 13 वर्षों में सबसे अधिक तेजी से बढ़ी। नौकरी का सृजन अच्छा रहा और अक्टूबर 2013 के बाद से बिक्री मूल्य में सर्वाधिक इजाफा हुआ। सर्वेक्षण के अनुसार, ‘बढ़ती मांग की स्थिति ने विनिर्माण उद्योग में व्यापक प्रभाव पैदा किया, मुख्य रूप से नए रोजगार में पर्याप्त वृद्धि की वजह से। इसलिए जून की तुलना में सुस्ती के बावजूद ऐतिहासिक आंकड़ों में देखें तो बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है।’

एचएसबीसी की भारत की प्रमुख अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘जुलाई में भारत की विनिर्माण पीएमआई की वृद्धि में थोड़ी सुस्ती आई। हालांकि ज्यादातर घटक मजबूत बने हुए हैं और यह थोड़ी गिरावट कोई चिंता का कारण नहीं है।’

उन्होंने बताया, ‘नए निर्यात आर्डर बेहतर स्तर पर रहे। इसमें एक अंक का इजाफा हुआ और 2011 की शुरुआत की तुलना में यह दूसरे उच्चतम स्तर पर है। आउटपुट मूल्य सूचकांक में लगातार इजाफा हुआ है। यह इजाफा इनपुट और श्रम लागत बढ़ने के कारण हुआ। इससे अर्थव्यवस्था पर कुछ मुद्रास्फीतिजनक दबाव पड़ सकता है।’

सर्वेक्षण में बताया गया कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में उत्पादन की मात्रा काफी बढ़ी थी लेकिन जून में इसमें वृद्धि कम हुई थी। विनिर्माण पीएमआई का सूचकांक मार्च 2005 के बाद से जारी होना शुरू हुआ और यह शुरुआत से अब तक के औसत की तुलना में करीब छह फीसदी ज्यादा है।

First Published - August 1, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट